डुमरी काली मेला-तेलगड़िया के बीच कार्य शुरू
Advertisement
भौंरा. दामोदर नदी पर पुल निर्माण से सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में होगा बदलाव
डुमरी काली मेला-तेलगड़िया के बीच कार्य शुरू आयेगी छह करोड़ की लागत 225 मीटर लंबा व साढ़े आठ मीटर चौड़ा होगा पुल मांडवा बस्ती मोहाल, तेलगढ़िया, काली मेला बस्ती, डुमरी बस्ती के लोगों को मिलेगा लाभ भौंरा : दामोदर नदी पर काली मेला छठ घाट के पास पुल निर्माण शुरू हो गया है. पुल बनने […]
आयेगी छह करोड़ की लागत
225 मीटर लंबा व साढ़े आठ मीटर चौड़ा होगा पुल
मांडवा बस्ती मोहाल, तेलगढ़िया, काली मेला बस्ती, डुमरी बस्ती के लोगों को मिलेगा लाभ
भौंरा : दामोदर नदी पर काली मेला छठ घाट के पास पुल निर्माण शुरू हो गया है. पुल बनने से जहां आसपास के लोगों को रोजगार में सुविधा होगी, चास-बोकारो की दूरी भी कम हो जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग ‘मुख्यमंत्री सेतु योजना’ के तहत डुमरी काली मेला-तेलगड़िया के बीच दामोदर नदी पर 225 मीटर लंबा व साढ़े आठ मीटर चौड़ा पुल का निर्माण कर रहा है. शिलान्यास वर्ष 2016 में विधायक संजीव सिंह ने किया था. पुल निर्माण पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.
पुल बन जाने से इसका भार कम हो जायेगा. दो अंपार्टमेंट के साथ पुल 225 मीटर लंबा व साढ़े आठ मीटर चौड़ा बनेगा, जिसमें नौ पिलर होंगे. पुल निर्माण में जुटे ठेकेदार के प्रतिनिधि विकास सिंह ने बताया कि धनबाद के ठेकेदार सुभाष सिंह चौधरी काम करवा रहे हैं. पिलर निर्माण के लिए पानी निकासी में पांच पंप लगाये गये हैं. पुल में दो अंपार्टमेंट का निर्माण कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement