धनबाद: जागरूकता प्रेक्षक नागेंद्र स्वामी ने धनबाद संसदीय क्षेत्र में नैतिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान तेज करने को कहा है. निर्वाचन आयोग की ओर से धनबाद सहित तीन संसदीय सीट के लिए जागरूकता प्रेक्षक बनाये गये श्री स्वामी ने मंगलवार को यहां समाहरणालय में वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जागरूकता अभियान के लिए चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम की जानकारी ली.
बैठक में उपायुक्त प्रशांत कुमार, एडीएम (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास, डीडीसी सीके मंडल, एसी बीके राय, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक समाहर्ता संजीव बेसरा सहित कई अधिकारी मौजूद थे. जागरूकता प्रेक्षक ने कहा कि नैतिक मतदान (इथिकल वोटिंग) का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे, यह सुनिश्चित हो. प्रशासनिक अधिकारियों को इसमें ईमानदारी से जुट जाने की अपील की.
हर वर्ग का लें सहयोग : श्री स्वामी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से सभी लोक उपक्रमों, निजी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से अपील की जानी चाहिए कि वे अपने कर्मियों, सदस्यों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वयं सहायता समूहों एवं गैर सरकारी संगठनों के स्तर से भी मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित होना चाहिए. उन्होंने इसके लिए कार्यशाला आयोजित करने तथा उसमें स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को बुला कर प्रशिक्षित करने का भी निर्देश दिया.
सभी प्रखंड में चल रहा प्रचार
उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार अभियान चल रहा है. हाट-बाजारों में मतदाता जागरूकता रथ के जरिये प्रचार चल रहा है. सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावक तक मतदाता जागरूकता के लिए संदेश प्रसारित किया जा रहा है.
कॉल सेंटर में फोन
जागरूकता प्रेक्षक नागेंद्र स्वामी ने धनबाद जिला प्रशासन द्वारा चालू किये गये मतदाता सहायता कॉल सेंटर में फोन कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के बारे में जानकारी ली. कई तरह के सवाल पूछे. उन्होंने कॉल सेंटर चालू करने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास की सराहना की.