धनबाद: धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अजय दूबे की चुनाव रणनीति पर विमर्श के लिए कांग्रेस-राजद-झामुमो नेताओं की संयुक्त बैठक मंगलवार को एलसी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई.
बैठक में नेताओं ने एक स्वर से गंठबंधन उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने के लिए एकजुट होकर जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा व चुनावी सभा करने की बात कही.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, राजद जिला अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद यादव, राजद नेता बिक्रमा प्रसाद यादव, कांग्रेस के बीके सिंह, सुजीत मिश्र, संतोष सिंह, महबूब आलम, मनोज सिंह, सतपाल सिंह ब्रोका, मनोज यादव, योगेंद्र सिंह योगी, अभिजीत राज, बासुकीनाथ ठाकुर, दुर्गा दास, कार्तिक घोष, राजेश सिंह, संभव सिंह समेत अन्य मौजूद थे