धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि धनबाद सहित पूरे देश की जनता भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ही सुशासन देगी.
रविवार को यहां भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार के दस वर्षो के कुशासन से जनता त्रस्त है. लोग यूपीए सरकार को बदलने के लिए छटपटा रहे हैं. पिछले बीस वर्षो में मैंने जन प्रतिनिधि के रूप में यहां जनता व जन प्रतिनिधि के बीच दूरी को खत्म किया. इस बार भाजपा यहां से रिकॉर्ड मतों से जीतेगी.
भाजपा धनबाद लोकसभा संचालन समिति के संयोजक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले किसी दल का प्रत्याशी टिकने वाला नहीं है. भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा कि इस बार चुनाव से पहले से ही मतदाता भाजपा को सत्ता की बागडोर सौंपने की घोषणा कर रहे हैं. बैठक का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री चंद्रशेखर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन नितिन भट्ट ने किया.