28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन के लिए सफाइकर्मियों ने निगम में किया हंगामा

धनबाद: वेतन की मांग को लेकर दैनिक सफाई मजदूरों ने शुक्रवार को नगर निगम में जोरदार हंगामा किया. मुख्य द्वार पर घंटों जमे रहे. नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उप नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह से मिले. उप नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि मार्च का वेतन उनके एकाउंट में चला […]

धनबाद: वेतन की मांग को लेकर दैनिक सफाई मजदूरों ने शुक्रवार को नगर निगम में जोरदार हंगामा किया. मुख्य द्वार पर घंटों जमे रहे. नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उप नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह से मिले. उप नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि मार्च का वेतन उनके एकाउंट में चला गया है. अप्रैल माह का वेतन भी बनकर तैयार हो गया है. नगर आयुक्त आते ही वेतन उनके एकाउंट में चला जायेगा. डिप्टी मेयर ने भी नगर आयुक्त के आने के बाद वेतन का भुगतान कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद दैनिक मजदूर वापस लौट गये. दैनिक मजदूरों का कहना था कि पिछले दो माह (मार्च व अप्रैल) का वेतन बकाया है. हम मजदूर हैं. वेतन नहीं मिलने के कारण दुकानदार राशन नहीं देते हैं.
शहर में सफाई व्यवस्था ठप : पिछले एक सप्ताह से शहर में सफाई व्यवस्था ठप है. मार्च व अप्रैल के वेतन को लेकर दैनिक सफाई मजदूर पिछले शुक्रवार से हड़ताल पर हैं. मजदूरों का कहना है कि जब तक अप्रैल माह का वेतन नहीं मिलेगा कामकाज ठप रहेगा. इधर, निगम अधिकारियों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद बायोमीट्रिक हाजिरी के आधार पर मस्टररोल तैयार किया जा रहा है. सभी मजदूरों का मस्टररॉल कंप्यूटर में अपलोड कर दिया गया है. नगर आयुक्त के आने के बाद पैसा रिलीज कर दिया जायेगा.
बैंकमोड़ में भिड़े मजदूर : हड़ताल के दौरान बैंकमोड़ में कुछ दैनिक मजदूर काम रहे थे. सूचना मिलते ही हीरापुर के दैनिक मजदूर बैंकमोड़ पहुंचे और उससे काम बंद करने की चेतावनी दी.
सिंदरी पेट्रोल पंप ने निगम को डीजल देना बंद किया
सिंदरी पेट्रोल पंप ने निगम को डीजल देना बंद कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार सिंदरी पेट्रोल पंप का लगभग 1.22 लाख रुपया निगम पर बकाया है. इसके कारण पंप संचालक ने डीजल देना बंद कर दिया है.
निगम का होगा अपना पेट्रोल पंप
नगर निगम का अपना पेट्रोल पंप होगा. नगर विकास सचिव ने इस बाबत निगम को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि नगर विकास सचिव का पत्र आया है. जमीन की तलाश की जा रही है. किसी एक स्थान पर निगम का पेट्रोल पंप बैठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें