22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्‍याकांड: डब्लू मिश्रा की जमानत पर सुनवाई आज

धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या से जुड़े मामले में आरोपित जेल में बंद डब्लू मिश्रा की ओर से गुरुवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत में नियमित जमानत अर्जी दायर की गयी. सुनवाई शुक्रवार को होगी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता […]

धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या से जुड़े मामले में आरोपित जेल में बंद डब्लू मिश्रा की ओर से गुरुवार को प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी की अदालत में नियमित जमानत अर्जी दायर की गयी. सुनवाई शुक्रवार को होगी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता जावेद व देवीशरण सिन्हा बहस करेंगे.

विदित हो कि 21 मार्च 17 को सरेशाम अपराधियों ने सरायढेला स्टील गेट के पास नीरज सिंह की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर नीरज सिंह, अशोक यादव, घोल्टू महतो व मुन्ना तिवारी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने डब्लू मिश्रा को 11 अप्रैल 17 को जेल भेज दिया. उस पर हत्या के षडयंत्र में शामिल रहने और शूटरों के लिए कुसुम विहार में किराये के मकान की व्यवस्था कराने का आरोप है.

प्रमोद सिंह हत्याकांड में स्टाफ नर्स का बयान दर्ज : कोयला व्यवसायी प्रमोद सिंह हत्याकांड की सुनवाई गुरुवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत में हुई. अदालत में सरायढेला थाना के पूर्व थानेदार मदन प्रसाद खरवार, अयूब, अरशद व हीरा खान हाजिर थे. अदालत में अभियोजन की ओर से दिल्ली से आये सीबीआइ के स्पेशल पीपी राजन दहिया ने साक्षी सेंट्रल अस्पताल धनबाद की स्टाफ नर्स श्रीमती सुनीता नायर का मुख्य परीक्षण कराया.

साक्षी नायर ने अदालत को बताया कि तीन अक्तूबर 03 को मेरी ए-शिफ्ट (सुबह) में ड्यूटी सर्जिकल आइसीयू में सुबह 7 बजे से 2 बजे दिन तक थी. उस समय आइसीयू में प्यार कली सागर नर्स, लालू हरिजन स्वीपर , सीमा देवी, हरिपद महतो व द्वारिका यादव वार्ड वाॅय थे. वार्ड में डाॅ डी मिश्रा, डाॅ वीके सिंह, डॉ एके मिश्र भी थे. मरीज प्रमोद सिंह को कैजुअल्टी वार्ड से आइसीयू वार्ड में लाया गया. लोग कह रहे थे गोली लगी है. मरीज होश-हवास में था. एक कोने पर पुलिस वाले कुछ लिख रहे थे. मेरे सामने बयान नहीं हुआ. बचाव पक्ष से अधिवक्ता शहनवाज व सहदेव महतो ने साक्षी का प्रतिपरीक्षण किया. विदित हो कि तीन अक्तूबर 2003 को बाइक सवार अपराधियों ने धनसार स्थित बीएम अग्रवाल कॉलोनी में घटना को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें