लेकिन, दोपहर बाद काले बादल छाने लगे. इसके बाद कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. इस दौरान थंडरिंग भी खूब हुआ. लगा झमाझम बारिश होगी. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. शाम में भी थोड़ देर बारिश हुई. इससे उमस भरी गरमी से कोयलांचलवासियों ने राहत की सांस ली. बच्चों ने आज बारिश में भींग कर इसका लुत्फ उठाया.
कई दिनों के बाद अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा. पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से यहां पारा लगातार 40 डिग्री के पार रह रहा था. मौसम विभाग के अनुसार कल भी आंधी-तूफान की संभावना है. दोपहर बाद एक बार फिर बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों तक गरमी से राहत मिलने की भी संभावना है.