Advertisement
पॉलिटेक्निक पावर सब स्टेशन की हुई टेस्टिंग
धनबाद. बहुप्रतीक्षित पॉलिटेक्निक पावर सब स्टेशन की टेस्टिंग बुधवार को लाइन देकर की गयी. इसी सप्ताह इसका उद्घाटन सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा की मौजूदगी में होगा. इधर गोधर वन सर्किट का शट डाउन लेकर सुबह पांच बजे से साढ़े नौ के बीच यहां 33 केवीए की लाइन जोड़ी गयी और शाम को […]
धनबाद. बहुप्रतीक्षित पॉलिटेक्निक पावर सब स्टेशन की टेस्टिंग बुधवार को लाइन देकर की गयी. इसी सप्ताह इसका उद्घाटन सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा की मौजूदगी में होगा. इधर गोधर वन सर्किट का शट डाउन लेकर सुबह पांच बजे से साढ़े नौ के बीच यहां 33 केवीए की लाइन जोड़ी गयी और शाम को इसकी टेस्टिंग की गयी. सब कुछ ठीक रहा. मौके पर महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह, डीजीएम समीर मुंडू, कार्यपालक अभियंता मो. असगर अली अंसारी, कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश, सहायक अभियंता श्याम कुमार और एमआरटी की पूरी टीम मौजूद थी. जीएम ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक टेस्टिंग चलती रहेगी. इस बीच सांसद एवं विधायक से समय लेकर उनके हाथों सबस्टेशन का उद्घाटन कराया जायेगा.
क्या होगा फायदा : इस सबस्टेशन के चालू हो जाने से झाड़ूडीह, पांडरपाला, बाबूडीह के लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी. इसके अलावा छोटे- छोटे तीन फीडर बन जाने से जब कभी भी कोई खराबी आयेगी तो उसे बनाने में आसानी होगी. हीरापुर एवं धैया फीडर पर भी लोड घटेगा.
आज से साढ़े चार घंटे नहीं रहेगी बिजली
सड़क चौड़ीकरण के लिए कल से अगले एक हफ्ते तक रोज सुबह पांच बजे से तीन क्षेत्रों में बिजली कटी रहेगी. एइ श्याम कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए आरसीडी लगातार दबाव बना रहा था. इसलिए कल से साढ़े चार घंटे शट डाउन लेने का निर्णय लिया गया है. इसके कारण आइएसएम, धैया और कोल बोर्ड कॉलोनी फीडर वाले क्षेत्र प्रभावित होंगे.
पंडित दीन दयाल ज्योति योजना का निरीक्षण
पंडित दीन दयाल ज्योति योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण की योजनाओं के हुए काम का निरीक्षण बुधवार को ऊर्जा विकास निगम के प्रोजेक्ट ऑफिसर आरके श्रीवास्तव और सांसद प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो ने किया. इनलोगों ने बाघमारा प्रखंड के झड़की बांध, महेशपुर पंचायत के काशीटांड़ और राजगंज के निकट डोमनपुर गांवों का दौरा किया. उनके साथ काम करने वाली एजेंसी एनविल के महाप्रबंधक एके सिंह और आरइसीपीडीसीएल के पदाधिकारी भी थे. इस दौरान काम को संतोषप्रद बताया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement