22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रीगण ध्यान दें ! स्वच्छता में 407 स्टेशनों में 335वें स्थान पर धनबाद

देश भर के 407 रेलवे स्टेशनों पर कराये गये स्वच्छता सर्वे में धनबाद स्टेशन की रैंकिंग बेहद चिंताजनक है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किये गये सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि यहां की स्थिति बदतर है तथा साफ-सफाई के क्षेत्र में काफी सुधार करने की जरूरत है. धनबाद: देश में तीसरा व पूर्व मध्य […]

देश भर के 407 रेलवे स्टेशनों पर कराये गये स्वच्छता सर्वे में धनबाद स्टेशन की रैंकिंग बेहद चिंताजनक है. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किये गये सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि यहां की स्थिति बदतर है तथा साफ-सफाई के क्षेत्र में काफी सुधार करने की जरूरत है.
धनबाद: देश में तीसरा व पूर्व मध्य रेल में सर्वाधिक राजस्व देने वाले धनबाद रेल मंडल के इस स्टेशन को 335वां स्थान प्राप्त हुआ है. जोनल स्तर पर पूर्व मध्य रेल में स्टेशन को 17वां रैंक मिला है. बुधवार को भारतीय रेलवे की संस्था आइआरसीटीसी द्वारा जारी सर्वे रैंकिंग के नतीजे यह बताते हैं कि धनबाद रेलवे स्टेशन किस कदर गंदा है और यहां मौजूद जनसुविधाओं के बारे में यात्रियों की क्या राय है. स्वच्छता सर्वे की जारी रैंकिंग में रेलवे ने केटेगरी ‘ए-1’ और ‘ए-2’ टाइप के स्टेशनों को शामिल किया था. जारी रैंकिंग से रेलवे को उम्मीद है कि स्टेशनों के अफसरों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और सफाई व्यवस्था में और सुधार होगा. रेलवे ने स्टेशन की यह दूसरी बार रैंकिंग करायी है. वर्ष 2016 में इंडियन रेलवे की कंपनी आइआरसीटीसी ने ही देश के सभी ए-1 और ए-2 केटेगरी के रेलवे स्टेशनों की सफाई को लेकर रैंकिंग करायी थी. तब सिर्फ यात्रियों से बातचीत के आधार पर ही रैंक तय किये गये थे.
सुधार के लिए करना होगा बहुत कुछ : धनबाद स्टेशन को कुल एक हजार स्कोर में महज 557 प्वाइंट मिले हैं. मिले प्वाइंट्स और ओवरऑल 335वीं रैंकिंग हालात बयान करते हैं. आंकड़े बताते हैं कि यहां अब भी बहुत सुधार करने की आवश्यकता है, जबकि धनबाद रेल मंडल के तमाम बड़े अधिकारी यहीं बैठते हैं. रैंकिंग काला धब्बा जैसा है. पिछले साल के सर्वेक्षण में धनबाद को 227वां पायदान मिला था. इस बार स्थिति और बुरी हाे गयी. धनबाद रेल मंडल अंतर्गत सिर्फ कोडरमा स्टेशन ही अंडर 100 रैंकिंग में अपनी जगह बना पाया है. अन्य सभी बड़े स्टेशनों की रैंकिंग 300 के पार है. ऐसे में धनबाद मंडल द्वारा स्वच्छता पर किये जा रहे खर्च पर सवाल खड़े होते हैं.
कोडरमा नंबर वन तो गोमो फिसड्डी : धनबाद रेल मंडल का कोडरमा रेलवे स्टेशन मंडल में पहले स्थान पर रहा. इसे जोन में पांचवां व पूरे देश में 95वां स्थान मिला. पिछले साल पारसनाथ स्टेशन पूरे मंडल में सफाई में पहले स्थान पर रहा था. पारसनाथ स्टेशन देश में 84वें पायदान पर था.
यात्री ट्रेनों की हुई रैंकिंग, तो छिपाना पड़ेगा मुंह
धनबाद रेलवे स्टेशन को ए वन स्टेशन का दर्जा प्राप्त है. रेल मंडल के तमाम छोटे-बड़े अधिकारी यहां बैठते हैं. फिर भी, यहां से खुलने वाली या गुजरने वाली ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद खराब है. धनबाद स्टेशन से तीन ट्रेनें गंगा दामोदर एक्सप्रेस, लुधियाना एक्सप्रेस व अलेप्पी एक्सप्रेस खुलती हैं. इन ट्रेनों के शौचालयों से उठने वाली दुर्गंध यात्रियों का सफर कठिन बना देती है. शौचालय के नजदीक की सीटों पर सफर कर रहे यात्रियों को पूरे रास्ते नाक व मुंह पर रूमाल रख कर पूरी करनी पड़ती है. जिन्हें शौचालय जाने की जरूरत महसूस होती है, उनकी परेशानी का सहज अंदाजा लगा सकते हैं. रेलवे यात्री ट्रेनों की साफ-सफाई के लिए हर वर्ष करोड़ों का टेंडर जारी करती है. टेंडर लेनेवाली कंपनी अपना कार्य भलीभांति शायद ही करती है. कहा जाये तो सफाई के नाम पर कोरम पूरा किया जाता है या वह भी नहीं.
…और निकली स्वच्छता अभियान की हवा : प्रधानमंत्री पद संभालते ही नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सफाई पर जोर दिया था. समूचे देश में स्वच्छता अभियान चलाया गया. रेलवे स्टेशन व ट्रेनें भी अछूती नहीं रहीं. रेल मंत्री से लेकर अधिकारी तक झाड़ू थामे नजर आये. यह कुछ दिनों की बात रही. फिर वही स्थिति बन पड़ी. अधिकारी शांत पड़े तो सफाई कार्य भी शिथिल पड़ गया. जिसे साफ-सफाई का टेंडर मिला, वह नाम का कार्य करता है. ऐसे में यात्री गंदगी के बीच सफर करने को मजबूर हैं. स्लीपर बोगी व साधारण बोगी के हालात कहीं अधिक बुरे होते हैं.
कितने यात्री दिखे संतुष्ट
प्लेटफॉर्म पर सफाई : 53. 67 प्रतिशत संतुष्ट
प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध डस्टबीन : 64.67 प्रतिशत संतुष्ट
स्टेशन पर शौचालय की सफाई : 52.05 प्रतिशत संतुष्ट
पानी बूथ की सफाई : 68.87 प्रतिशत संतुष्ट
स्टेशन पर गंदा पानी : 96.33 प्रतिशत संतुष्ट
वेटिंग रूम : 52.42 प्रतिशत संतुष्ट
स्टेशन पर जुर्माना से सावधान : 45 प्रतिशत संतुष्ट
स्टेशन पर नुकसान पहुंचानेवाले कीड़े : 86.67 प्रतिशत संतुष्ट
बदबूदार महक से सामना : 95 प्रतिशत संतुष्ट
साफ-सफाई पर ओवरऑल रेटिंग : 54.42 प्रतिशत संतुष्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें