धनबाद जिले से इस वर्ष लगभग 40 हजार छात्रों ने विभिन्न बोर्डों से दसवीं की परीक्षा दी है. अगर केवल इंटर कॉलेजों व प्लस टू वाले स्कूलों में ही इंटर का नामांकन होता है तो 20 हजार छात्रों का भी एडमिशन होना मुश्किल हो जायेगा. यह माना जा रहा है कि 30 हजार से ज्यादा छात्र यहां से दसवीं की परीक्षा में सफल होंगे. चार-पांच हजार छात्र तो इंटर में ही धनबाद व झारखंड से पलायन कर जाते हैं. जो बचेंगे उन्हें भी स्कूलों में एडजस्ट नहीं किया जा सकता. सरकार की ओर से अब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी है. हालांकि, राज्य की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने 11 मई को यहां जरूर बयान दिया है कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक डिग्री कॉलेजों में भी इंटर की पढ़ाई जारी रहेगी. लेकिन, डिग्री कॉलेजों में नामांकन के लिए अब तक कोई सरकारी आदेश नहीं आया है.
Advertisement
चिंता: 11 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक जायेगा, एक तरफ मिशन एजुकेशन दूसरी तरफ नो एडमिशन
धनबाद: एक तरफ सरकार शिक्षा खासकर उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिशन एजुकेशन चला रही है. वहीं झारखंड सरकार बगैर पूरी तैयारी के डिग्री कॉलेजों में इंटर में नो-एडमिशन पर अड़ी हुई है. अगर ऐसा हुआ तो कोयलांचल के लगभग 11 हजार छात्रों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. इसी माह लगभग सभी […]
धनबाद: एक तरफ सरकार शिक्षा खासकर उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिशन एजुकेशन चला रही है. वहीं झारखंड सरकार बगैर पूरी तैयारी के डिग्री कॉलेजों में इंटर में नो-एडमिशन पर अड़ी हुई है. अगर ऐसा हुआ तो कोयलांचल के लगभग 11 हजार छात्रों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. इसी माह लगभग सभी बोर्डों का मैट्रिक का रिजल्ट आने वाला है.
फिलहाल मामले में कोई विभागीय आदेश जिलों तक नहीं पहुंचा है. डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने को लेकर जिले के नौ हाई स्कूलों को +2 हाई स्कूल में उत्क्रमित किया गया है. इसके बावजूद डिग्री कॉलेजों को छोड़ दें तो शेष शिक्षण संस्थानों में उतनी क्षमता नहीं कि वहां नामांकन की इच्छा रखने वाले दसवीं उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन हो सके. ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशानी हो सकती है.
+2 में उत्क्रमित हुए स्कूल
सत्र 2017-18 से इंटर की पढ़ाई के लिए जिले के केवल नौ हाई स्कूलों को +2 में उत्क्रमित किया गया है. इनमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय आमटाल, जिला स्कूल धनबाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोलाकुसमा, महेंद्र उच्च विद्यालय बरवापूर्व, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय यादवपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरकियारी, डीएवी उच्च विद्यालय पाथरडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिराजपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैरानवाटांड शामिल हैं. जिले में पहले से नौ +2 हाई स्कूल एवं कुछ इंटर कॉलेज हैं. ऐसे संस्थानों में सत्र 2017-18 में इंटर में नामांकन लिया जा सकेगा.
प्रस्वीकृति प्राप्त स्कूल : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक उच्च विद्यालय, आजाद सिजुआ, शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक उच्च विद्यालय, पोखरिया, पूर्वी टुंडी, धनबाद राय एकेडमी तिलकरायडीह, गोविंदपुर, राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय, कतरास बाजार, आदर्श उच्च विद्यालय, जेओसीपी, चिरकुंडा
डिग्री कॉलेजों में सीटें अधिक (संभावित सीटें) : एसएसएलएनटी कॉलेज साइंस में 512, कॉमर्स में 512 व आर्ट्स में 512, पीके राय मेमोरियल कॉलेज में साइंस में 640, कॉमर्स 640 व आर्ट्स में 640, आरएसपी कॉलेज झरिया में साइंस में 640, कॉमर्स 640 व आर्ट्स में 640, सिंदरी कॉलेज सिंदरी में साइंस में 540, कॉमर्स में 540 व आर्ट्स में 640, जीएन कॉलेज, धनबाद कॉमर्स में 512 व आर्ट्स में 512, बीएसएस महिला कॉलेज में कॉमर्स में 384 , साइंस में 384 व आर्ट्स में 512, आरएस मोर कॉलेज, गोविंदपुर में कॉमर्स में 512, साइंस में 512 व आर्ट्स में 512 सीटें इंटर में नामांकन को लेकर उपलब्ध रहती हैं.
किस कॉलेज में किस संकाय में पढ़ाई
तीनों संकाय में पढ़ाई वाले कॉलेज: अहसान आलम मेमोरियल इंटर महाविद्यालय, वासेपुर, शहीद शक्ति नाथ महतो इंटर महाविद्यालय, सिजुआ, बिनोद बिहारी महतो इंटर महाविद्यालय, बलियापुर, एसएचएमएस इंटर महाविद्यालय, कुमारधुबी, महुदा इंटर महाविद्यालय, महुदा, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर महाविद्यालय, सिंदरी, पंडित नेहरू मेमोरियल इंटर महाविद्यालय, गोमो, राजगंज इंटर कॉलेज, जेएसएम डीएवी कॉलेज, भागा
कला व वाणिज्य संकाय : भुवनेश्वर यादव सुकदेव नारायण इंटर महाविद्यालय, सहयोगी नगर, बिनोद बिहारी महतो इंटर महिला महाविद्यालय, मदैयडीह, शिबु सोरेन इंटर कॉलेज, दुबराजपुर, टुंडी, बिनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर कॉलेज, बड़बाद, पूर्वी टुंडी, निहार भारती इंटर महिला महाविद्यालय, सुदामडीह, पाथरडीह. वहीं नेहरू महिला इंटर महाविद्यालय, तेतुलमारी, धनबाद में कला संकाय में पढ़ाई होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement