जानकारी मिलने पर सर्वेयर एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह, संयुक्त सचिव अरुण कुमार वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष अक्षय लाल यादव बस्ताकोला जीएम कार्यालय पहुंचे. महाप्रबंधक पीके दुबे से वार्ता की. कहा कि जब तक दोषी पर कार्रवाई नहीं होगी, एसोसिएशन का एक भी सदस्य काम नहीं करेगा. जीएम ने जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने व पीड़ित को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
Advertisement
राजापुर परियोजना. हाजिरी बनाने के सवाल पर हुई भिड़ंत, जमसं नेता ने सर्वेयर को पीटा
बोर्रागढ़: बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना में सोमवार को हाजिरी बनाने के सवाल पर वरीय सर्वेयर संजीत माजी व हाजिरी बाबू अभिराज सिंह के बीच मारपीट हो गयी. श्री सिंह जमसं नेता के नेता भी हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की प्रबंधन से लिखित शिकायत की है. मामले में प्रबंधन ने मनोज सिंह नामक कर्मी […]
बोर्रागढ़: बस्ताकोला क्षेत्र की राजापुर परियोजना में सोमवार को हाजिरी बनाने के सवाल पर वरीय सर्वेयर संजीत माजी व हाजिरी बाबू अभिराज सिंह के बीच मारपीट हो गयी. श्री सिंह जमसं नेता के नेता भी हैं. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की प्रबंधन से लिखित शिकायत की है. मामले में प्रबंधन ने मनोज सिंह नामक कर्मी को निलंबित कर दिया. साथ ही दोनों पक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इधर, पिटाई की घटना के बाद सर्वे एसोसिएशन ने घंटों काम ठप कर दिया. सदस्य दोषी जमसं नेता पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परियोजना पदाधिकारी बी सिंह ने एक जांच कमेटी बनायी है. प्रबंधक केके सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
अपने लोगों पर मेहरबानी
सर्वेयर संजीत माजी ने बताया कि हाजिरी बाबू सोमवार की सुबह 8.30 बजे के बाद अपने चहेते लोगों की हाजिरी बना रहे थे. इसका विरोध किया तो अभिराज सिंह व मनोज सिंह ने परियोजना कार्यालय के समक्ष उसकी पिटाई कर दी. इसकी शिकायत एसोसिएशन व आला अधिकारियों से की है. इधर, हाजिरी बाबू अभिराज सिंह ने मामले में कहा कि शनिवार की सुबह सर्वेयर संजीत माजी लेट ड्यूटी आया था, तो उसकी हाजिरी नहीं बनी. नाराज संजीत ने आज कई आरोप लगाये, जो गलत हैं. आज हाजिरी बनाने के दौरान वह एक कर्मी से खाता छीनने लगा. इसका उन्होंने विरोध किया. किसी के साथ मारपीट नहीं की है.
\लेट आये कर्मी को ले बिगड़ी बात
परियोजना पदाधिकारी बी सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रथम पाली के दौरान सुबह 8.30 बजे हाजिरी बंद कर देनी थी. शनिवार को संजीत माजी सहित दर्जनों कर्मियों की हाजिरी काट दी गयी थी. वे लेट से ड्यूटी पर आये थे. उन्हें कार्य से लौटना पड़ा था. आज संजीत माजी ने नीयत समय पर हाजिरी बनायी. इस दौरान हाजिरी बाबू से लाइन में खड़े एक कर्मी की हाजिरी नहीं बनाने के बारे में कहा. आरोप है कि वह कर्मी लेट से आया था. इसी बात पर विवाद हो गया. पहले दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हुई. बात बढ़ कर मारपीट तक पहुंच गयी.
कांग्रेस नेता के घर में घुस कर मारपीट, चार घायल
झरिया. बनियाहीर चार नंबर निवासी कांग्रेस नेता अर्जुन विश्वकर्मा के घर में सोमवार को घुस कर लाठी-डंडा से मारपीट की गयी. घटना में परिवार के कई सदस्य घायल हो गये. छिनतई भी की गयी. श्री विश्वकर्मा ने उपेंद्र प्रसाद शर्मा, राहुल शर्मा, रोहित शर्मा व अन्य के विरुद्ध झरिया थाना में शिकायत की है. कहा है कि किसी बात को ले आरोपी उनके पुत्र आयुष को खोजने आये थे. जब उनसे काम के बारे में पूछा तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया और घर में घुस गये. विरोध करने पर मारपीट की. वाकये में पुत्र शुभम कुमार, आयुष कुमार, भतीजा पिंटू व पत्नी मंजू देवी घायल हो गये. आरोपियों ने उनकी पत्नी के गला से सोने की चेन खींच ली. शोर-गुल सुन जब आसपास के लोग जुटने लगे, तब सभी आरोपी भाग निकले. हालांकि एक युवक पकड़ा गया, जिसे बाद में झरिया पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement