हमारी सरकार की सोच है सबका साथ, सबका विकास. मंत्री शनिवार को अग्रसेन भवन में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाने के लिए सभी को सहयाेग करना चाहिए. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि अधिवक्ताओं के प्रति विश्वास ही बड़ी भूमिका होती है. सामाजिक दृष्टि से देखा जाय तो अधिवक्ता सिरिस्ता में जनता के प्रति कितना सजग, कितना अभिपूर्ण कार्य करते हुए न्याय दिलाते हैं. अपर महाधिवक्ता हिमांशु कुमार मेहता ने कहा कि एपीपी, जीपीपी झारखंड सरकार के बहुत सारे ऐसे स्थान हैं जहां पर हमारे अधिवक्ता को कानूनी सलाह में रखने की जरूरत है. वरिष्ठ अधिवक्ता अजय त्रिवेदी ने कहा कि झारखंड आंदोलन में जो हमलोगों ने भूमिका निभायी, जेल गये, उसका सही रूप देखने को मिल रहा है. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है.
झारखंड उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि धनबाद से मेरा लगाव ही नहीं, बल्कि यह मेरा कार्य क्षेत्र भी है. अधिवक्ता अपने काम में ईमानदारी पूर्वक अपने अनुकूल चलते रहें. मौके पर विनेाद कुमार साहु, भाजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, नरेंद्र द्विवेदी, मिल्टन पार्थसारथी, चुनचुन मिश्रा, स्वाती कुमारी, अंजनी सिन्हा आदि मौजूद थे.