19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-तूफान ने झकझोर दिया शहर को

धनबाद: अचानक आये आंधी-तूफान ने शहर को झकझोर कर रख दिया. कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये. बिजली गुल हो गयी. कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. शहर को जाम से जूझना पड़ा. शनिवार को सुबह से मौसम साफ था. दिन में धूप तेज थी. बदन जल रहा था. अपराह्न एक बजे के बाद मौसम […]

धनबाद: अचानक आये आंधी-तूफान ने शहर को झकझोर कर रख दिया. कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये. बिजली गुल हो गयी. कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. शहर को जाम से जूझना पड़ा. शनिवार को सुबह से मौसम साफ था. दिन में धूप तेज थी. बदन जल रहा था. अपराह्न एक बजे के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा. दो बजे के आस-पास तेज आंधी-तूफान आया. पूरा वातावरण धूल-धूल हो गया. आसमान में काले घने बादल छाने से दिन में ही अंधेरा हो गया.

वाहनों की हेड लाइट तक जल गयी. आंधी-तूफान के कारण जगह-जगह पेड़ की टहनियां टूट गयी. छप्पर उड़ गये. बरटांड़ बस स्टैंड के समीप एलआइसी ऑफिस का बोर्ड उड़ गया. बगल में श्रम नियोजन विभाग दफ्तर के समीप पेड़ उखड़ गया. बैंक मोड़ थाना के समीप इनोवा गाड़ी पर एक पेड़ की डाल गिर गयी. इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. रेलवे स्टेशन परिसर में कई होर्डिंग्स उड़ गये. कई वाहनों के शीशे टूट गये.

हल्की बारिश ने बढ़ायी ऊमस : हल्की बारिश से लोगों को बदन झुलसा देने वाली गरमी तथा लू से राहत तो मिली, लेकिन ऊमस बढ़ गयी. ऊमस के कारण लोग पसीने से तर-बतर होते रहे. बिजली नहीं रहने के कारण परेशानी और बढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें