22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी में चिकित्सक की अनुपस्थिति पर आक्रोश

बलियापुर. सीएचसी बलियापुर में शनिवार को चिकित्सकों की अनुपस्थि पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की. मरीजों के अलावा आम लोगों का कहना है कि शनिवार की सुबह 9.30 बजे परसबनिया सिंगियाटांड़, लालाडीह, दाड़दाहा, भिखराजपुर, रखितपुर, पहाड़पुर समेत दर्जनों गांव के 70 मरीज इलाज कराने केंद्र पहुंचे. चिकित्सकों के नहीं आने से मरीजों […]

बलियापुर. सीएचसी बलियापुर में शनिवार को चिकित्सकों की अनुपस्थि पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की. मरीजों के अलावा आम लोगों का कहना है कि शनिवार की सुबह 9.30 बजे परसबनिया सिंगियाटांड़, लालाडीह, दाड़दाहा, भिखराजपुर, रखितपुर, पहाड़पुर समेत दर्जनों गांव के 70 मरीज इलाज कराने केंद्र पहुंचे.

चिकित्सकों के नहीं आने से मरीजों को काफी परेशानी हुई. सिंगियाटांड़ की आसमा खातून (22) गंभीर रूप से बीमार थीं. बाद में डॉ डीके दास व प्रभारी डॉ पूनम के पहुंचने परबाद ही मरीजों का इलाज हो पाया.

ग्रामीण महेश गुप्ता, शेख गुलफान, शमशेर आलम, बबलू, नवीन ठक्कर, अनवर कुरैशी, वीरेंद्र सिन्हा दीपू आदि ने कहा कि सीएचसी की लचर व्यवस्था के कारण मरीज को परेशानी हो रही है. नियमित समय पर चिकित्सक नहीं आते हैं. व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. वहीं प्रभारी डॉ पूनम का कहना है कि अस्पताल में चिकित्सकों की घोर कमी है. तीन चिकित्सकों के भरोसे अस्पताल चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें