धनबाद. कोल इंडिया की आनुषांगिक कंपनी बीसीसीएल के सीएमडी को खोज शुरू हो गयी है. इस आलोक में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) 18 मई को साक्षात्कार तिथि की भी घोषणा कर दिया है. वहीं बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन से लेकर एरिया कार्यालय में, इन दिनों कंपनी के नये सीएमडी को लेकर चर्चा का बाजार गरम है. सभी अपनी-डफली अपना-राग अलाप रहे हैं, हालांकि बीसीसीएल का अगला सीएमडी कौन होगा इसका फैसला 18 मई को होने वाले इंटरव्यू (साक्षात्कार) के बाद ही हो सकेगा.
डीपी आरएस झा के नाम की चर्चा जोरों पर : बीसीसीएल के सीएमडी को लेकर एसइसीएल के निदेशक( कार्मिक) डॉ आरएस झा नाम की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. बताते है कि पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड ने जिन 10 अधिकारियों को 18 मई को होने वाले साक्षात्कार के लिए कॉल किया है, उसमें डीपी श्री झा का नाम सबसे ऊपर रखा गया है. इतना ही नहीं वह कोल इंडिया के एक मात्र निदेशक है, जिन्हें बीसीसीएल सीएमडी पद के लिए कॉल किया गया है, जबकि कोल इंडिया के कई निदेशकों ने आवेदन किया था. बावजूद उन्हें कोल नहीं किया गया है.
जीएम एसके सिंह की दावेदारी भी मजबूत : बीसीसीएल सीएमडी पद के लिए साक्षात्कार कोल इंडिया से जिन-जिन अधिकारियों को कॉल किया गया है. उसमें बीसीसीएल के महाप्रबंधक (अंडर ग्राउंड) एसके सिंह की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है. उन्हें बीसीसीएल में कार्य का लंबा अनुभव भी है.