इससे मजदूरों में रोष है. रात्रि पाली में ड्यूटी में तैनात बीसीसीएल गार्ड सुब्रतो प्रसाद ने बताया कि रात करीब दो बजे पहले दो की संख्या में मुंह में गमछा लपेटे दो व्यक्ति चानक पिट के समीप पहुंचे. जब मैंने पूछा तो गाली देते हुए मुझे हाजिरी घर की ओर ले जाकर बंधक बना दिया. इसी बीच अचानक 15–20 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आ धमके और पिट पर मौजूद सभी कर्मियों को पिस्तौल और भुजाली के बल पर हाजिरी घर और मैनेजर रूम में बंधक बना लिया. इस दौरान अपराधियों ने चार कर्मियों के पास मौजूद मोबाइल फोन और नगदी लेने के बाद औजार और रिंच मांगने लगे. बंधक बने कर्मियों ने कहा कि सभी औजार और रिंच फीटर अपने साथ लेकर खदान के अंदर काम करने गये हैं. फिर अपराधियों ने खोज कर औजार भरे एक थैला को बरामद किया और बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद बाहर खड़े हाइवा से दो बैटरी खोल चलते बने.
Advertisement
गोपालीचक कोलियरी: 15-20 अपराधियों ने बोला धावा, चानक पिट में कर्मियों को बंधक बना कर लूट-पाट
पुटकी: पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी के 2 नम्बर चानक पिट में शुक्रवार की देर रात 15 से 20 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने दर्जनों कर्मियों को बंधक बनाकर करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की. अपराधियों ने कर्मियों से चार मोबाइल फोन, लगभग 2 हजार नगदी व चानक में खड़े हाइवा से दो […]
पुटकी: पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी के 2 नम्बर चानक पिट में शुक्रवार की देर रात 15 से 20 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने दर्जनों कर्मियों को बंधक बनाकर करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की. अपराधियों ने कर्मियों से चार मोबाइल फोन, लगभग 2 हजार नगदी व चानक में खड़े हाइवा से दो बैटरी लूट कर चलते बने. इस दौरान न तो सीआइएसएफ गश्ती दल पंहुचा और न ही पुटकी पुलिस.
सुरक्षा की मांग को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
शनिवार को प्रथम पाली में जैसे ही घटना की जानकारी मिली सुरक्षा की मांग को लेकर मजदूर एकजुट हो गये और प्रबंधन विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया. मैनेजर के आश्वासन पर मजदूर काम पर लौटे. इस दौरान दो घंटा उत्पादन बाधित रहा. मजदूरों का आरोप है कि लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी प्रबंधन सुरक्षा को लेकर उदासीन है. वार्ता में कोलियरी मैनेजर जेके मेहता ने जल्द सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही. इसके पश्चात मजदूर काम पर लौटे.वार्ता में प्रबंधन की ओर से कोलियरी प्रबंधक जेके मेहता के अलावा सयुंक्त मोरचा की ओर से एसके सिंह, रऊफ अंसारी, निर्मल मोर्या, रामदेव भगत, मो चांद, गोविंद यादव, शमशेर आलम, एसपी सिंह, हीरा पासी, सलकधारी हरिजन, सरजू पासवान, लीलो साव आदि थे.
लगातार हो रही है लूट-पाट
बीते छह माह में गोपालीचक कोलियरी 2 नंबर चानक पिट में लूटपाट की कई घटनाएं हुई. बावजूद इसके प्रबंधन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है.
मामला गंभीर है. इस तरह की घटना रोकने के लिए जल्द सीआइएसएफ के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रात्रि पाली में हथियार से लैस सीआइएसएफ जवानों की तैनाती की जायेगी.
सुनील कुमार निगम, जीएम, पीबी एरिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement