धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि शांतिपूर्ण मतदान में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. सभी सेक्टर पदाधिकारी अपनी जिम्मेवारियों को समङों.
शनिवार को न्यू टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के लिए आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट, नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित मतदान केंद्रों के मतदाताओं के बीच कड़ी के रूप में काम करना है. सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में किसी राजनीतिक दल का दफ्तर नहीं हो. मतदान केंद्रों तक मतदाता को पहुंचने में किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए.
मतदाताओं को इवीएम के बारे में भी विस्तार से बताने के लिए कहा गया. मतदान की पूर्व संध्या पर सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी बूथों पर मतदान सामग्री एवं पोलिंग कर्मी पहुंच जायें. मतदान के पहले सेक्टर पदाधिकारी को मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए भी कहा गया. सहायक समाहर्ता संजीव बेसरा ने सेक्टर पदाधिकारी को उनके कृत्य एवं दायित्वों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला. ट्रेनिंग में माडा एमडी डा. रवींद्र सिंह, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीइओ धर्मदेव राय सहित कई अधिकारी मौजूद थे.