एसएसपी शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में क्राइम मीटिंग कर रहे थे. एसएसपी ने मीटिंग में अप्रैल माह में घटित अपराध की थानावार समीक्षा की. चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जतायी. जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की सप्ताह में एक बार थाना में हाजिरी दिलाने, जमानतदारों का सत्यापन करने, सक्रिय अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में अंकित करने को कहा गया है.
दर्ज केसों की तुलना में अप्रैल माह में अधिक केस डिस्पोजल करने वाले दर्जन भर थानेदारों को कैश रिवार्ड दिया गया. पूर्व के मीटिंग में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा हुई. बैठक में एएसपी प्रभात कुमार, डीएसपी मुकेश कुमार महतो, विकास कुमार पांडेय, डीएन बंका, अशोक कुमार तिर्की आदि उपस्थित थे.