Advertisement
वार्ड मैनेजर की होगी नियुक्ति : मेयर
धनबाद: समीक्षा बैठक के बाद मेयर श्री अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि टैक्स की स्थिति ठीक नहीं है. निगम क्षेत्र में चार लाख के आसपास आवास हैं. अब तक मात्र 20 प्रतिशत घरों तक ही निगम पहुंच पाया है. जल कर की स्थिति और भी खराब है. लगभग 24 हजार वाटर कनेक्शन हैं और […]
धनबाद: समीक्षा बैठक के बाद मेयर श्री अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि टैक्स की स्थिति ठीक नहीं है. निगम क्षेत्र में चार लाख के आसपास आवास हैं. अब तक मात्र 20 प्रतिशत घरों तक ही निगम पहुंच पाया है. जल कर की स्थिति और भी खराब है. लगभग 24 हजार वाटर कनेक्शन हैं और मात्र 6156 घरों से ही पानी का टैक्स आ रहा है.
निगम अपने स्तर से करेगा टैक्स वसूली : एग्रीमेंट के मुताबिक रितिका एजेंसी काम नहीं कर रही है, लिहाजा अब नगर निगम अपने स्तर से टैक्स वसूल करेगा. इसके लिए 55 वार्ड मैनेजर की बहाली की जायेगी. नगर निगम की 200 एक्शन फोर्स होगी, जो टैक्स वसूली में सहयोग करेगी. समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त प्रदीप कुमार प्रसाद, उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, सिटी मैनेजर प्रकाश साहु थे.
छह करोड़ की जगह जल कर से आता है 45 लाख
नगर निगम क्षेत्र में 23921 लोगों ने वाटर कनेक्शन लिया है. इसमें मात्र 6156 उपभोक्ता ही नियमित वाटर टैक्स जमा करते हैं. सालाना लगभग 45 लाख टैक्स रुपये आता है. मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि जितना वाटर कनेक्शन है, उसके हिसाब से नगर निगम को सालाना छह करोड़ रुपया टैक्स आना चाहिए. रितिका एजेंसी द्वारा सही ढंग से वसूली नहीं करने के कारण निगम का राजस्व प्रभावित हो रहा है.
20 मई तक दो वार्डों की पूरी रिपोर्ट दें अधिकारी
अब एक-एक वार्ड की समीक्षा की जायेगी. वार्ड नंबर 20 व 32 का सर्वे कर आवासीय, कॉमर्शियल, पानी कनेक्शन आदि पूरी रिपोर्ट 20 मई तक देने का निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिया गया है. वार्ड नंबर 32 में रितिका को सर्वे करने को कहा गया है, जबकि वार्ड नंबर 20 में निगम की टीम सर्वे करेगी.
निगम का होगा अपना एक्शन फोर्स
नगर निगम का अपना एक्शन फोर्स होगी. 200 एक्शन फोर्स की बहाली होगी. नगर निगम की योजनाओं व टैक्स वसूली में एक्शन फोर्स काम करेगी. जल्द ही एक्शन फोर्स की बहाली शुरू होगी.
नगर निगम की होल्डिंग पर एक नजर
आवासीय- 53593 होल्डिंग
फ्लैट – 4958 होल्डिंग
कॉमर्शियल -11894
वेकेंट लैंड-581
वार्ड स्तर पर होल्डिंग टैक्स के पेमेंट की स्थिति
वार्ड नंबर होल्डिंग धारक
वार्ड नंबर 1 174
वार्ड नंबर 2 69
वार्ड नंबर 4 05
वार्ड नंबर 5 03
वार्ड नंबर 6 10
वार्ड नंबर 10 05
वार्ड नंबर 39 09
वार्ड नंबर 46 0
वार्ड नंबर 51 0
नोट : लगभग वार्ड की स्थिति ऐसी ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement