Advertisement
अव्यवस्था के बीच विभिन्न केंद्रों पर 11वीं की परीक्षा शुरू
धनबाद : भारी अव्यवस्था के बीच शुक्रवार से धनबाद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जैक संचालित ग्यारहवीं की परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका ही गुरुवार को देर रात 2.30 बजे वितरण केंद्र जीएन कॉलेज धनबाद पहुंची. पीके राय में 1500 परीक्षार्थी, नहीं पहुंची उत्तरपुस्तिका : पीके राय कॉलेज में लगभग 1500 परीक्षार्थियों […]
धनबाद : भारी अव्यवस्था के बीच शुक्रवार से धनबाद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जैक संचालित ग्यारहवीं की परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका ही गुरुवार को देर रात 2.30 बजे वितरण केंद्र जीएन कॉलेज धनबाद पहुंची.
पीके राय में 1500 परीक्षार्थी, नहीं पहुंची उत्तरपुस्तिका : पीके राय कॉलेज में लगभग 1500 परीक्षार्थियों हैं, लेकिन वहां एक भी उत्तर पुस्तिका नहीं भेजी गयी. जैक अधिकारियों से पूछने पर उनकी शिकायत थी कि आपके परीक्षा केंद्र से राशि काफी विलंब से आयी है, इसलिए केंद्र को उत्तरपुस्तिका नहीं भेजी गयी है. मामले में पीके राय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. एसकेएल दास ने कहा कि विलंब से राशि जाने को लेकर ऐसी बात पहले भी केंद्र को कही गयी थी. कहा गया था कि आपके केंद्र को यहां रांची आकर उत्तर पुस्तिका ले जानी पड़ेगी. उन्होंने 11 मई को उत्तरपुस्तिका लाने के लिए गाड़ी भी भेजी थी, लेकिन शाम तक गाड़ी को रख कर भी उत्तर पुस्तिका नहीं दी गयी. कहा गया कि स्टॉक में उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं है. ऐसे में पांच हजार भाड़े पर गया वाहन बैरंग लौट आया.
कैसे हुई व्यवस्था : डॉ.एसकेएल दास ने बताया कि उन्होंने जैक की कार्यशैली देख वितरण केंद्र के प्रो. पी शेखर से आग्रह किया था कि एक दिन काम चलाने के लिए कम से कम एक हजार पुरानी उत्तरपुस्तिका दे दें, ताकि काम चल सके. ऐसे मे वहां से मिली उत्तर पुस्तिका पर आज का काम तो चल गया, लेकिन आगे परेशानी होगी. उन्होंने जैक चेयरमैन को लिखित शिकायत भेज दी है कि अगर उत्तर पुस्तिका समय पर नही भेजी गयी तो आगे परीक्षा नहीं ली जा सकेगी. वैसे जानकार सूत्रों के अनुसार जैक सोमवार तक पीके राय स्थित परीक्षा केंद्र को उत्तरपुस्तिका भेज देगा.
पहला दिन पांच सौ छात्रों ने दी परीक्षा
शुक्रवार को पहले दिन केवल पांच सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इसलिए पहले दिन परीक्षा के लिए यहां उत्तर पुस्तिका को लेकर कोई समस्या नहीं हुई. एक दिन और का काम चल जायेगा, लेकिन उसके बाद परेशानी होगी. डॉ दास ने बताया कि जिस दिन आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की संयुक्त रूप से साथ में परीक्षा होगी, उस दिन परीक्षार्थियों को बैठाने की समस्या से जूझना होगा. 15 मई को तीनों संकाय के परीक्षार्थियों की परीक्षा है. यहां पीजी सेकेंड व फोर की इंटरनल परीक्षा, स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के अलावा इंटर तीनों संकाय की परीक्षा चल रही है. उन्होंने कहा कि जहां परीक्षा संभव है, उस डिग्री कॉलेज का केंद्र परिवर्तित कर दिया गया है. मसलन आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर व आरएसपी कॉलेज झरिया में ग्यारहवीं के परीक्षा का केंद्र परिवर्तित कर स्कूलों में दे दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement