स्कूल-कॉलेज के पास महिला पुलिस द्वारा गश्त नहीं की जा रही है. हाल के दिनों में स्कूल-कॉलेज, कोचिंग अथवा बाजार निकली किशोरियों, युवतियों व महिलाओं से छेड़खानी, छींटाकशी की कई घटनाएं सामने आयी हैं. शहर में बढ़ रही घटनाएं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं. कई मामलों में शोहदे पकड़ में भी आये, लेकिन न वे चेत रहे, न ही धनबाद जिला पुलिस सजगता दिखा रही है. सच कहा जाये तो शोहदों से निबटने में सेल व एंटी स्क्वायड टीम पूरी तरह फेल हो चुके हैं. इव टीजिंग सेल काम भी कर रहा या नहीं, किसी को नहीं पता. वहीं एंटी स्क्वायड टीम के सदस्य कहां आते-जाते हैं, क्या कार्रवाई करते हैं, इसका पता न तो आम लोगों को चलता है और न ही विभाग को इसकी सुध है.
Advertisement
एंटी रोमियो स्क्वायड+फ्लाॅप शो= मनचलों की बहार
धनबाद: वर्ष 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए धनबाद में इव टीजिंग सेल का गठन किया गया था. वहीं उत्तरप्रदेश में नयी सरकार आने के बाद एंटी रोमियो स्क्वायड टीम बनायी गयी. सेल व टीम का उद्देश्य कॉलेज, स्कूली छात्राओं व कामकाजी महिलाओं के साथ होने वाली […]
धनबाद: वर्ष 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद महिलाओं की सुरक्षा के लिए धनबाद में इव टीजिंग सेल का गठन किया गया था. वहीं उत्तरप्रदेश में नयी सरकार आने के बाद एंटी रोमियो स्क्वायड टीम बनायी गयी. सेल व टीम का उद्देश्य कॉलेज, स्कूली छात्राओं व कामकाजी महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़, मोबाइल पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व अश्लील एसएमएस के विरुद्ध कार्रवाई करना था. आज इव टीजिंग सेल व एंटी रोमियो स्क्वायड टीम, दोनों निष्क्रिय हैं.
एसआइ-एएसआइ पर दायित्व
जिला स्क्वायड टीम में एसआइ संगीता सांगा, एएसआइ शशि प्रभा टोप्पो व महिला पुलिस बल को शामिल किया गया है. प्रारंभ के कुछ दिनों तक टीम महिला कॉलेज, स्कूल, पार्क व मार्केट में दिखी. कुछ मनचलों पर नकेल भी कसी, लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरते गये, टीम शिथिल होती गयी. अब कॉलेज, स्कूल व मार्केट में मनचलों का राज है. ये सरेशाम छेड़खानी व फब्तियां कसते हैं. कोई इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है. उत्तर प्रदेश में नयी सरकार आने के बाद झारखंड में भी टीम का गठन किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य है कि कॉलेज, स्कूल, पार्क, मॉल या अन्य सार्वजनिक जगहों पर छेड़खानी की घटना रोकना व तुरंत कार्रवाई करना है. यदि इन स्थानों पर प्रेमी युगल भी मिलता है तो टीम उनसे पूछताछ करेगी. संदेह होने पर उसके परिजन को बुलाकर काउंसलिंग की जायेगी.
एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का गठन किया गया है. टीम के सदस्यों के कार्य की समीक्षा की जायेगी. पता किया जायेगा कि अभी तक उन लोगों ने क्या-क्या किये हैं. उसके उपरांत ही आगे का कार्य किया जायेगा.
डीएन बंका, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement