Advertisement
डीवीसी : चार यूनिटों में उत्पादन ठप, बिजली संकट
धनबाद : डीवीसी थर्मल पावर की तीन जगहों की चार यूनिटों में शुक्रवार को उत्पादन ठप होने के कारण काेयलांचल में बिजली संकट गहरा गया है. दिन से ही डीवीसी ने कटौती शुरू करनी शुरू कर दी है. दिन में एक बजे की कटी लाइन 3.56 में आयी फिर शाम में भी शेडिंग हुई. डीवीसी […]
धनबाद : डीवीसी थर्मल पावर की तीन जगहों की चार यूनिटों में शुक्रवार को उत्पादन ठप होने के कारण काेयलांचल में बिजली संकट गहरा गया है. दिन से ही डीवीसी ने कटौती शुरू करनी शुरू कर दी है. दिन में एक बजे की कटी लाइन 3.56 में आयी फिर शाम में भी शेडिंग हुई. डीवीसी के सूत्रों ने बताया कि चंद्रपुरा की एक यूनिट (140 मेगावाट), बोकारो की एक ( 500 मेगावाट ) और अंडाल की दो यूनिट (500-500 मेगावाट) का उत्पादन ठप हो गया है.
मरम्मत का काम चल रह है. अगर एक- दो यूनिट में उत्पादन शुरू नहीं हुआ तो संकट और गहरायेगा. इधर, ऊर्जा विभाग के इइ रवि प्रकाश ने बताया कि एक बजे दिन में डीवीसी ने पूरे क्षेत्र में एक साथ शेडिंग की तो 3.55 में आयी. गोधर वन से जुड़े हीरापुर, धैया, गणेशपुर वन एवं टू से जुड़े क्षेत्र मनईटांड़, बैंकमोड़, भूली, पाथरडीह ग्रिड से जुड़े पीएमसीएच, सरायढेला और आसपास के सारे क्षेत्र प्रभावित रहे.
ऊर्जा विभाग भी पीछे नहीं रहा : डीवीसी का उत्पादन कम होने के कारण जहां बिजली संकट रहा, वहीं ऊर्जा विभाग ने भी इस गरमी में डीवीसी के पीछे-पीछे शेडिंग करने में अपनी भागीदारी निभायी. पब्लिक गरमी में तड़पती रही है और विभाग के लोग कान में तेल डाले रहे. आमाघाटा सब-स्टेशन से शाम के सात बजे से साढ़े आठ बजे तक शेडिंग की गयी. इससे सहयोगी नगर, कोलाकुसमा, कुसुम विहार, वास्तु विहार, सहयोगी नगर, गोविंदपुर के कुछ क्षेत्र में लाइन कटी रही. इस बाबत कार्यपालक अभियंता उमेश राम के मोबाइल नंबर- 9431135810 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद था. एइ हिमांशु कुमार के मोबाइल नंबर- 9431135823 पर भी संपर्क करने पर कॉल डायवर्ट किया मिला.
मास्टर पाड़ा में पेड़ गिरने से गुल रही बिजली : शहर के हीरापुर स्थित मास्टरपाड़ा में शुक्रवार की सुबह आठ बजे बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने के कारण दो तार टूट गये, जिसके कारण सुबह से 3.40 तक बिजली कटी रही. ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि जैसे ही तार टूटने की सूचना मिली, उनलोगों ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया. एक बजे दिन तक पेड़ हटाकार तार जोड़ लिया गया था, लेकिन डीवीसी की कटौती के कारण शाम में 3.40 में ही वहां लाइन आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement