22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ मेन परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, उम्मीदवार ले सकेंगे जेइइ मेन की आंसर की व ओएमआर शीट

धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेइइ मेन परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के आंसर की व ओएमआर शीट से संबंधित सूचना जारी की है. बोर्ड के द्वारा जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने आंसर की व ओएमआर शीट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आंसर की व ओएमआर शीट […]

धनबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जेइइ मेन परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के आंसर की व ओएमआर शीट से संबंधित सूचना जारी की है. बोर्ड के द्वारा जारी सूचना के अनुसार, परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने आंसर की व ओएमआर शीट प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. आंसर की व ओएमआर शीट पाने के इच्छुक उम्मीदवार 500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ 27 मई 2017 तक आवेदन दे सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि वैसे उम्मीदवार जिन्होंने सूचना के अधिकार के तहत आंसर की व ओएमआर शीट की मांग की थी, वे भी चाहें तो 500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ आवेदन दे सकते हैं.
देनी होगी पूरी जानकारी : बोर्ड ने कहा है कि उम्मीदवार आंसर की व ओएमआर शीट प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें सचिव, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पक्ष में ड्राफ्ट देने होंगे. इसके साथ उम्मीदवार को आवेदन में राेल नंबर, नाम व पता सही रूप से लिखना होगा. उन्हें बैंक ड्राफ्ट के पीछे भी नाम और रोल नंबर लिखना होगा. उम्मीदवारों को अधिशासी निदेशक को संबोधित आवेदन पत्र 500 रुपये के बैंक ड्राफ्ट के साथ स्पीड पोस्ट अथवा व्यक्तिगत रूप से जेइइ यूनिट, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एच – 149, नोएडा – 201309 पर भेजना होगा. बोर्ड ने उम्मीदवारों से सुनिश्चित करने को कहा है कि इस आंसर की व ओएमआर शीट का इस्तेमाल किसी संस्थान या स्कूल को प्रदर्शित करने या किसी तरह के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए नहीं किया जायेगा. बोर्ड ने कहा कि उम्मीदवारों को आंसर की व ओएमआर शीट की छाया प्रति केवल स्पीड पोस्ट द्वारा भेजी जायेगी.
देश में 31 एनआइटी
देश भर में कुल 31 एनआइटी हैं, जहां करीब 18013 सीटें बीटेक में नामांकन को उपलब्ध हैं. पिछले वर्ष एनआइटी संस्थानों में करीब 1518 सीटें रिक्त रह गयी थी. इस वर्ष एनआइटी में दाखिले का कट टॉफ जेनरल के लिए 95-115 तक जा सकता है. इसी तरह अन्य कोटियों में भी कट ऑफ रहने की संभावना है.
एक्सपर्ट व्यू
दाखिले के लिए एनआइटी के जरूरी कट ऑफ (जेइइ मेन के अंक) के साथ-साथ स्टूडेंट्स को 75 प्रतिशत अंक या संबंधित बोर्ड परीक्षा के टॉप 20 परसेंटाइल, दोनों में से एक शर्त को पूरा करना जरूरी होगा. यही शर्त आइआइटी में भी दाखिले के लिए लागू होती है. आइआइटी में केवल जेइइ मेन की जगह जेइइ एडवांस जुड़ जाता है. जेनरल के लिए 125, आेबीसी के लिए 75 आैर एससी-एसटी के लिए 55 कट ऑफ मार्क्स जा सकता है.
एसपी गुप्ता, निदेशक, सिग्मा एजुकेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें