24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पब्लिक स्कूलों को मानना होगा निर्देश : शिक्षा मंत्री

धनबाद : सरकारी विद्यालय में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के बच्चे पढ़ेंगे तो सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर भी अच्छा होगा. ये बातें गुरुवार को धनबाद सर्किट हाउस में झारखंड सरकार की मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव ने पत्रकारों से कही. जबकि अभिभावक संघ के धनबाद के पब्लिक स्कूल, खास कर कार्मल, डी-नोबिली […]

धनबाद : सरकारी विद्यालय में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के बच्चे पढ़ेंगे तो सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर भी अच्छा होगा. ये बातें गुरुवार को धनबाद सर्किट हाउस में झारखंड सरकार की मानव संसाधन मंत्री डॉ नीरा यादव ने पत्रकारों से कही. जबकि अभिभावक संघ के धनबाद के पब्लिक स्कूल, खास कर कार्मल, डी-नोबिली स्कूल प्रबंधक द्वारा जिला प्रशासन का निर्देश नहीं मानने के सवाल पर मंत्री डॉ यादव ने कहा कि सभी निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षा में 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का नामांकन लेना अनिवार्य है. यदि निजी स्कूल प्रशासन का निर्देश नहीं मानेंगे तो उन सभी पर कार्यवाही की जायेगी. स्कूल का एनओसी भी रद्द किया जा सकता है.
दूसरे राज्य के मॉडल की है तलाश
: मंत्री डॉ यादव बताया कि निजी स्कूल संबंधी जो समस्या है, वह अन्य राज्यों में भी है. इस पर ठोस निर्णय लिया जायेगा. सबसे पहले जेट न्यायाधीकरण को सुदृढ़ किया जा रहा है. इसमें सभी तरह की व्यवस्था की गयी है. कई राज्यों से जेट का मॉडल मंगवाया जा रहा है, जो अच्छा मॉडल होगा उसे झारखंड में लागू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पब्लिक का कोई मामला है तो पहले डीसी से शिकायत करें. वहां से जेट में शिकायत मिलने पर इस पर कार्यवाही की जायेगी.
महिला शिक्षा पर विशेष ध्यान : मंत्री डॉ यादव ने कहा कि राज्य के 12 जिलाें में शिक्षा की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे जिलाें में मॉडल कॉलेज खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक की स्थिति में सुधार किया जायेगा. जिन जिलाें में पॉलिटेक्निक नहीं है, वहां खोला जायेगा. महिला शिक्षा पर विशेष फोकस किया जा रहा है. हाल ही में रामगढ़ में महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की नींव रखी गयी है.
शीघ्र खुलेगा कोयलांचल विश्वविद्यालय
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि जल्द ही धनबाद में कोयलांचल विश्वविद्यालय खुलने जा रहा है. पूरे झारखंड में 23 हजार हाई स्कूल के शिक्षकों की जरूरत है, जबकि यहां मात्र 22 से 23 सौ शिक्षक ही कार्यरत हैं. जल्द ही शिक्षकों की बहाली निकाली जायेगी. वित रहित शिक्षा नीति पर उन्होंने कहा कि इनका अनुदान दो गुणा कर दिया गया है, लेकिन जो सिर्फ कागज पर चल रहे हैं, उसे हटाया जायेगा. उन सभी पर कार्यवाही की जायेगी. फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है. धनबाद में सबसे ज्यादा 141 शिक्षक फरजीवाड़ा कर बहाल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें