Advertisement
आरबीआइ से आया 67 करोड़ एटीएम के शटर उठे ऊपर
धनबाद: गुरुवार से कैश की किल्लत नहीं होगी. एटीएम से भी पैसा निकलेगा. बुधवार को आरबीआइ से 67 करोड़ की करेंसी धनबाद पहुंची. गुरुवार को विभिन्न चेस्ट ब्रांचों को करेंसी दी जायेगी. हालांकि इस बार जो करेंसी आयी है, उसमें दो हजार के नोट नहीं है. पांच सौ के अलावा पचास व बीस के ही […]
धनबाद: गुरुवार से कैश की किल्लत नहीं होगी. एटीएम से भी पैसा निकलेगा. बुधवार को आरबीआइ से 67 करोड़ की करेंसी धनबाद पहुंची. गुरुवार को विभिन्न चेस्ट ब्रांचों को करेंसी दी जायेगी. हालांकि इस बार जो करेंसी आयी है, उसमें दो हजार के नोट नहीं है. पांच सौ के अलावा पचास व बीस के ही नोट हैं. बैंक सूत्रों के मुताबिक दो सौ करोड़ का डिमांड नोट्स आरबीआइ भेजा गया था. लेकिन आरबीआइ ने मात्र 67 करोड़ की करेंसी ही उपलब्ध करायी है. एसबीआइ के हीरापुर, चिरकुंडा व सिंदरी चेस्ट में लगभग 18 करोड़ व धनबाद ब्रांच चेस्ट में 16 करोड़ रुपया मिला है. इसके अलावा बोकारो के कुछ बैंकों को भी करेंसी दी गयी है.
आज से नहीं होगी कैश की दिक्कत : गुरुवार से कैश की दिक्कत नहीं होगी. बुधवार की देर शाम एटीएम चेस्ट में नोट फीड किया गया. अब उपभोक्ता बैंक के अलावा एटीएम से भी पैसा निकासी कर सकेंगे.
मांग से कम मिली रकम 2000 के नोट नहीं
डिमांड नोट्स अधिक भेजा गया था, लेकिन आरबीआइ से कम पैसा मिला. हालांकि यह रकम भी पर्याप्त है. पांच सौ के अलावा पचास व बीस के नोट आये हैं. गुरुवार से एटीएम से भी पैसों की निकासी होगी.
जय प्रकाश ठाकुर, मुख्य प्रबंधक, हीरापुर शाखा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement