बुधवार को लगभग सुबह के नौ बजे अच्युतानंद आधे घंटे में खेल कर आने की बात कह कर पास के ग्राउंड में खेलने चला गया. आधे घंटे बाद जब वो वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे बुलाने ग्राउंड गये. वहां अच्युतानंद को नहीं देख परिजन परेशान हो गये. खोजने लगे पर बच्चे का कोई पता नहीं चला. मामले की जानकारी मिलते ही पुटकी पुलिस ने भी ऊपर धौड़ा पहुंच खोजबीन की. तभी अच्युतानंद के चाचा ने पड़ोस के एक युवक पर शक जाहिर किया. पुलिस ने युवक से पूछताछ करने लगी और घर की तलाशी ली. लगभग पांच घंटे बाद मुहल्ले के 14 वर्षीय युवक के साथ साइकिल पर अच्युतानंद को आते देख परिजनों के चेहरे पर रौनक लौटी और उन्होंने राहत की सांस ली.
Advertisement
भाजपा नेता के भतीजे के अपहरण की खबर से सनसनी
पुटकी. पुटकी थाना अंतर्गत कोक प्लांट ऊपर धौड़ा में बुधवार को भाजपा नेता बालमुकुंद राम के नौ वर्षीय भतीजे अच्युतानंद सुमन के गायब हो जाने से परिजन परेशान हो गये. बच्चे के अपहरण की खबर क्षेत्र में फैल गयी. पुलिस भी छानबीन में लग गयी. हालांकि घटना के लगभग पांच घंटे बाद बच्चे के सकुशल […]
पुटकी. पुटकी थाना अंतर्गत कोक प्लांट ऊपर धौड़ा में बुधवार को भाजपा नेता बालमुकुंद राम के नौ वर्षीय भतीजे अच्युतानंद सुमन के गायब हो जाने से परिजन परेशान हो गये. बच्चे के अपहरण की खबर क्षेत्र में फैल गयी. पुलिस भी छानबीन में लग गयी. हालांकि घटना के लगभग पांच घंटे बाद बच्चे के सकुशल मिल जाने से जहां परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं पुलिस भी इसे कामयाबी के तौर पर देख रही है.
रास्ते में देखा तो घर ले आया : अच्युतानंद को अपने साथ लाने वाले पड़ोसी 15 वर्षीय युवक विशाल कुमार नोनिया का कहना है कि वह टेंपो से धनबाद जा रहा था. उसने गोधर के पास अच्युतानंद को देखा. फिर जब वह धनबाद से अपने घर कोक प्लांट उपर धौड़ा की ओर लौट रहा था तो घर से 500 मीटर की दूरी पर उसने अच्युतानंद को पैदल चलते देखा. वह उसे अपने साथ घर ले आया.
पहले भी गायब हो चुका है बालक : अच्युतानंद ने बताया कि ग्राउंड के नीचे से एक सफेद रंग की कार में कुछ लोगों ने बैठा लिया था. इसके पश्चात उसे कुछ भी याद नहीं है. विदित हो कि पिछले बुधवार को अच्युतानंद रात आठ बजे से गायब था. काफी खोजबीन के पश्चात अच्युतानंद अपने घर के छत ( करकट ) के ऊपर हाथ- पैर बंधा हुआ और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ अचेत अवस्था में रात करीब 12 बजे मिला था. अच्युतानंद के पिता शिवशंकर राम एवं मां गुजरात में प्राइवेट काम करते हैं. अच्युतानंद पुटकी श्रीनगर 10 नंबर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तीसरी कक्षा का छात्र है. वह बचपन से ही अपने चाचा-चाची के साथ रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement