28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस पदाधिकारियों का मनोनयन अधर में लटका

धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का मनोनयन अधर में लटक गया है. चुनाव आयोग ने अखिल भारतीय कांग्रेस (एआइसीसी) कमेटी को अक्तूबर तक चुनाव संपन्न कराने का अल्टीमेटम दे रखा है. पार्टी का संगठनात्मक चुनाव शुरू हो गया है. ऐसे में अब तत्काल जिला कमेटी के पदाधिकारियों का मनोनयन संभव नहीं लगता है. […]

धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का मनोनयन अधर में लटक गया है. चुनाव आयोग ने अखिल भारतीय कांग्रेस (एआइसीसी) कमेटी को अक्तूबर तक चुनाव संपन्न कराने का अल्टीमेटम दे रखा है. पार्टी का संगठनात्मक चुनाव शुरू हो गया है. ऐसे में अब तत्काल जिला कमेटी के पदाधिकारियों का मनोनयन संभव नहीं लगता है. मई, 2016 से ही जिला कमेटी भंग है.

बतौर जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह काम कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष की ओर से अभी तक प्रदेश कमेटी को जिला पदाधिकारियों की सूची नहीं भेजी गयी है. बगैर सूची के पदाधिकारियों का मनोनयन संभव नहीं है. संगठन चुनाव के लिए एआइसीसी ने राज्यों में पीआरओ (प्रदेश चुनाव पदाधिकारियों) की नियुक्ति कर दी है. अब पीआरओ की ओर से सभी जिले में डीआरओ का मनोनयन होगा. डीआरओ बीअारओ की नियुक्ति करेंगे. इसके साथ ही जिला स्तर पर भी चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. वैसे अखिल भारतीय स्तर पर चुनाव के बाद ही जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा होगी. पार्टी की ओर से जिला स्तर से प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष मनोनयन का अधिकार केंद्रीय कमेटी को दे दिया जाता है.

जिलाध्यक्ष की रेस में कई
एआइसीसी की ओर से झारखंड के लिए नियुक्त पीआरओ ने 16 मई को रांची मे प्रदेश कमेटी व जिला अध्यक्षों की बैठक बुलायी है. संभव है कि बैठक के बाद कभी भी पीआरओ की ओर से डीआरओ की नियुक्ति सूची जारी कर दी जायेगी. दूसरे जिले के पार्टी नेता ही डीआरओ बनते हैं. इसी तरह पीआरओ भी दूसरे प्रखंड के नेता बनते हैं. धनबाद में डीआरओ के लिए लॉबिंग शुरू हो गयी है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह दुबारा दावेदारी के मूड में नहीं है. पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक अपने बेटे हुबान मल्लिक (बॉबी) को जिलाध्यक्ष बनाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं. पूर्व की तरह धनबाद में आरसीएमएस से जुड़े नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाने के लिए राजेंद्र सिंह लॉबिंग कर सकते हैं. संतोष कुमार सिंह, बीके सिंह, शमशेर आलम, योगेंद्र सिंह योगी, मुख्तार खान, मदन महतो, सुरेशचंद्र झा समेत अन्य नेता जिलाध्यक्ष बनने की कतार में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें