12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोपी पति गिरफ्तार

लोयाबाद. पति की पिटाई के बाद पत्नी के लापता होने के मामले में लोयाबाद पुलिस ने आरोपी पति अमित गुप्ता को लोयाबाद हटिया मैदान से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस लापता विवाहिता सोनी देवी को अभी तक नहीं ढूंढ पायी है. पुलिस को सूचना मिली कि अमित बाजार में घूम रहा है. […]

लोयाबाद. पति की पिटाई के बाद पत्नी के लापता होने के मामले में लोयाबाद पुलिस ने आरोपी पति अमित गुप्ता को लोयाबाद हटिया मैदान से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. पुलिस लापता विवाहिता सोनी देवी को अभी तक नहीं ढूंढ पायी है. पुलिस को सूचना मिली कि अमित बाजार में घूम रहा है. थानेदार नीलेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लापता विवाहिता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन अमित ने अपनी पत्नी की जानकारी नहीं होने की रट लगाता रहा. कहा कि न तो उसने पत्नी को गायब किया है और न ही उसकी हत्या की है.

वह स्वयं कहीं चली गई है. विवाहिता के परिजन के सामने भी वह अपनी बात पर अडिग रहा. मालूम रहे कि 21 अप्रैल से पति की मारपीट व अमानवीय व्यवहार के बाद से सोनी ससुराल से ही लापता हो गयी. दहेज प्रताड़ना के आरोप में पुलिस पहले ही अमित के माता-पिता को जेल भेज चुकी है.

पुलिस ने अमित के घर किया सर्च
अमित के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि अमित के घर से आवाज आ रही है. थानेदार अमित को लेकर उसके घर पहुंचे. पडोसियों की मौजूदगी में घर की तलाशी ली, लेकिन वीणा का पता नहीं चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें