बड़ी बहन का विवाह हो चुका है. भाई गौतम कुंभकार ने कहा कि जिस दिन बहन सुजाता ने जहर खाया था, उस दिन वह घर पर नहीं था. पिता व बहन के बीच कहासुनी के कारण बहन ने जहर खा लिया था. उसके पिता दीनबंधु कुंभकार निजी सुरक्षा कंपनी में सुरक्षा गार्ड थे.
कुछ दिनों से घर पर ही बैठे हुए हैं. वहीं सुजाता के पिता दीनबंधु ने किसी भी अनैतिक संबंध से इनकार किया है. समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है. धनबाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.