धनबाद: डीवीसी द्वारा गोधर स्थित फायर जोन से 33 हजार की लाइन शिफ्ट करने के कारण शहर के कई क्षेत्रों में आठ घंटे तक बिजली संकट रहा. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि फायर जोन से लाइन शिफ्ट करने के कारण शुक्रवार को सुबह नौ बजे से साढ़े चार बजे तक शटडाउन किया गया था, जिसके कारण आठ घंटे तक बिजली कटी रही.
अब काम पूरा हो गया है. लोगों को अब कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए . इधर, बिजली नहीं रहने के कारण कई क्षेत्रों में पानी का भी संकट रहा. लोग कह रहे थे कि होली के समय में भी बिजली कटने से काफी परेशानी हो रही है. शहर के बैंक मोड़, हीरापुर, धैया सब स्टेशनों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली संकट रहा. सिटी सेंटर, बेकारबांध, हाउसिंग कॉलोनी, झाड़ूडीह सहित कई क्षेत्रों के लोग परेशान रहे.
होली में नहीं कटेगी : जीएम
इधर, ऊर्जा विकास निगम के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि होली को देखते हुए डीवीसी को पत्र लिख कर आग्रह किया गया है कि लोडशेडिंग नहीं की जाये. कहा कि डीवीसी के मुख्य अभियंता से बातचीत हुई है कि लोड शेडिंग नहीं होगी. दो दिनों तक फायर एरिया से लाइन शिफ्ट करने के कारण ही बिजली कटी थी. जीएम ने सभी सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को कहा है कि वे लोग अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे और जहां कहीं भी ब्रेक डाउन होगा, उसे तुरंत सूचित करते हुए उसे ठीक कराने की व्यवस्था करेंगे.