धनबाद: पीजी का रिजल्ट में पीके राय कॉलेज ने फिर धमाल मचाया है. शुक्रवार को कॉमर्स के जारी रिजल्ट में कॉलेज की अंकिता बनर्जी यूनिवर्सिटी टॉपर हुई हैं. जबकि दूसरा व तीसरा टॉपर भी कॉलेज की ही क्रमश: संचिता कर व पूर्णिमा रही हैं.
कॉमर्स के इस रिजल्ट के बाद पीके राय कॉलेज की 13 विषय में पीजी की पढ़ाई में कॉलेज ने विभावि को सात टॉपर दे दिया है जबकि सेकेंड व थर्ड टॉपर की संख्या भी बढ़ कर क्रमश: तीन-तीन हो गयी है.
कॉमर्स में टॉप टेन में छठा, सातवां तथा दसवां स्थान भी इसी कॉलेज से घोषित हुआ है. यह जानकारी कॉलेज के कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसपी ढाल तथा डॉ अजीत कुमार ने दी है. टॉप टेन में भी पीके राय स्टूडेंट्स की संख्या दो दर्जन से ऊपर हो गयी है.