Advertisement
गुड न्यूज: अस्थायी भवन की तलाश शुरू इसी वर्ष शुरू, होगा कोयलांचल विवि
धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय इसी वर्ष काम करने लगेगा. इसके लिए अस्थायी भवन की तलाश शुरू हो गयी है. भवन फाइनल होते ही उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू होगी.सोमवार को उपायुक्त ए दोड्डे, धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने नावाडीह स्थित नवनिर्मित पंचायती राज ट्रेनिंग सेंटर भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन के […]
धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय इसी वर्ष काम करने लगेगा. इसके लिए अस्थायी भवन की तलाश शुरू हो गयी है. भवन फाइनल होते ही उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू होगी.सोमवार को उपायुक्त ए दोड्डे, धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने नावाडीह स्थित नवनिर्मित पंचायती राज ट्रेनिंग सेंटर भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन के कमरों का जायजा लिया गया. डीसी ने बताया कि इस भवन में लगभग सात हजार वर्ग फुट जगह उपलब्ध है.
हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय के लिए लगभग 25 हजार वर्ग फुट वाले भवन की मांग की है. कहा कि उच्च शिक्षा सचिव से बात करेंगे. दूसरे वैकल्पिक भवन की भी तलाश की जा रही है. विधायक ने कहा कि कोशिश हो रही है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय का उद्घाटन कराया जाये. इसके लिए भवन की तलाश तेज कर दी गयी है. इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा, मनोज मालाकार, कमलेश मिश्र भी थे.
यूनिवर्सिटी के लिए जमीन की बाधा दूर : दूसरी तरफ, बीबीएम कोयलांचल यूनिवर्सिटी के लिए भेलाटांड़ में 25 एकड़ भूमि की समस्या दूर हो गयी है. जिला प्रशासन द्वारा पहले 22 एकड़ जमीन का प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया था. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से तीन एकड़ और जमीन देने का पत्र भेजा. ताकि यूनिवर्सिटी भवन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सके. डीसी ने बताया कि जमीन की कमी की समस्या दूर हो गयी है. दो-तीन दिनों के अंदर उच्च शिक्षा विभाग को बची हुए जमीन के लिए प्रस्ताव भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement