जो बच्चे बाहर रहते हैं, वह यहां नहीं आना चाहते हैं. ग्रामीणों ने विधायक ढुलू महतो से मिलकर जलसंकट का समाधान करने की मांग की है. पिछले वर्ष विधायक श्री महतो ने रामकनाली फिल्टर प्लांट से गांव को जोड़ने की पहल की थी.
पाइप भी जोड़ा गया, लेकिन ट्रायल के दौरान पाइप फटने से योजना फेल हो गयी. गांव से जमुनिया का पाइप भी गुजरा है लेकिन पानी नसीब नहीं हो रहा है.