नाइट्रोजन फोमिंग का दिखावा करता है. जब झरिया की जनता आक्रोशित होकर कॉलेज बचाने को लेकर आंदोलन तेज करती है तो वह नाइट्रोजन फोमिंग कार्य करने लगता है. ज्योंही आंदोलन शिथिल पड़ता है, बीसीसीएल फोमिंग कार्य बंद कर देता है, जबकि माडा जलागार व आरएसपी कॉलेज झरिया के लिए ऐतिहासिक है.
कहा कि अगर बीसीसीएल प्रबंधन ने आरएसपी व जलागार को बचाने का ठोस कदम नहीं उठाया तो विद्यार्थी प्रबंधन का ईंट से ईंट बजा देंगे. इस दौरान विकास भवन में एजीएम से वार्ता की गयी. एजीएम ने कहा कि सिंफर के निर्देश पर काम हो रहा था. आरएसपी कॉलेज व माडा जलागार को बचाने के लिए प्रबंधन शीघ्र ठोस कदम उठायेगा. मौके पर जीतेंद्र प्रसाद, अभिषेक, छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह, मधु यादव, राजेश बाउरी, राहुल सिंह, केशव प्रियांशु, भुवनेश्वर पासवान, सुजीत सिंह, अभय तिवारी, शिवम, विक्की, सभाष महतो आदि थे.