30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगारपथरा लोडिंग प्वाइंट. समर्थकों की मनमानी चरम पर, पुलिस-प्रबंधन मौन फिर धनबाद की गाड़ी को लोड होने नहीं दिया ढुलू समर्थकों ने

कतरास क्षेत्र के अंगारपथरा लोडिंग प्वाइंट में वर्चस्व को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कई दिनों से यहां धनबाद के डीओ धारक विनायक भंडार के गाड़ी को कांटा होने से पहले ही विधायक समर्थक ने रोक रखा है. इससे यहां स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. सिजुआ: लोड नहीं होने […]

कतरास क्षेत्र के अंगारपथरा लोडिंग प्वाइंट में वर्चस्व को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कई दिनों से यहां धनबाद के डीओ धारक विनायक भंडार के गाड़ी को कांटा होने से पहले ही विधायक समर्थक ने रोक रखा है. इससे यहां स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है.
सिजुआ: लोड नहीं होने देने पर डीओ धारक विनायक भंडार के अधिकृत प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने सोमवार को दूसरी बार गजलीटांड़ ओपी में लिखित शिकायत की है. शिकायत दिये जाने के बावजूद पुलिस का मौनव्रत टूटने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की ओर से अंगारपथरा लोडिंग प्वाइंट से कोयला उठाव के लिए 20 गाड़ी की पासिंग हुई थी, जिसमें विनायक भंडार का भी एक गाड़ी शामिल था. सुबह श्री सिंह ने अपनी गाड़ी को कांटा कराने के लिए लगाया. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को कांटा होने से रोक दिया. श्री सिंह ने गाड़ी को कांटा होने से रोके जाने का आरोप विधायक समर्थकों पर लगाया है.
क्या कहते हैं थानेदार : अंगारपथरा ओपी थानेदार उमेश दास ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी.
जब सीएम, डीसी-एसएसपी आते हैं, तो तुम क्या चीज हो
श्री सिंह ने पुलिस को दिये अपने शिकायत पत्र में कहा है कि सुबह आठ बजे अंगारपथरा कांटा पर ट्रक को (नंबर जेएचएएफ-0212) चालक संतोष पासवान, खलासी नागेंद्र पासवान लोड कराने गये तो दोनों को मारपीट कर भगा दिया. साथ ही, धमकी दी कि मालिक को बोल देना. गाड़ी लोड नहीं होगा. जब घटनास्थल पहुंचे तो वहां मौजूद अभय सिंह नामक व्यक्ति ने कहा कि विधायक ढुलू महतो से बात कर लें. बगैर उनकी रंगदारी का पैसा दिये यहां गाड़ी लगने नहीं दी जायेगी. विधायक के घर पर सीएम से लेकर मंत्री, डीसी-एसएसपी व अन्य आला अधिकारी आते हैं, तो आप क्या हैं. विधायक समर्थक धर्मेंद्र गुप्ता, देव कुमार सिंह, पप्पू सिंह, सुबोध पासवान, भुटका यादव, दीपक यादव, सोनू राय, रूदल यादव, रामप्रवेश पासवान, सत्येंद्र यादव, विशाल शर्मा, गोप जी व अन्य 30-40 युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि अपने किसी भी व्यक्ति से हरिजन उत्पीड़न का झूठा केस करवाकर जेल भिजवा देंगे. जल्दी विधायक से मिलकर सेटल करवा लो. श्री सिंह ने आवेदन में कहा है कि दो मई को भी लिखित सूचना दी थी कि इस प्रकार की गुंडागर्दी मेरे साथ की गयी है. परंतु कोई पहल नहीं की गयी. श्री सिंह ने अविलंब कानूनी कार्रवाई करने व जानमाल की रक्षा करने की मांग करते हुए डीओ का कोयला उठाव करने का आग्रह किया है.
आरोपों को सिरे से खारिज किया
रानीबाजार निवासी अभय सिंह ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. कहा कि राकेश सिंह की गाड़ी सोमवार को अंगारपथरा कांटा आयी ही नहीं थी. न ही उसकी राकेश के साथ भेंट-मुलाकात हुई है. ऐसे में वह कैसे गलत आरोप लगा सकते हैं. विधायक की कोलियरी नहीं, बल्कि बीसीसीएल की है. पुलिस प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच करे. वह जांच फेस करने को तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें