बाघमारा. धनबाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने सोमवार को बाघमारा प्रखंड सभागार में प्रखंड के जनसेवकों, रोजगार सेवकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रतिदिन कतरास स्थित बीके राय बालिका उच्च विद्यालय को पढ़ाने का निर्देश दिया है. श्री कुमार ने कहा कि यह स्कूल में अध्ययनरत छात्र पिछले दो वर्षों से शिक्षकों की कमी रहने के कारण पढ़ाई से वंचित हैं. इसको लेकर आज हुई बैठक में श्री कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन दो क्लास हर लोग लेंगे.
कौन पढ़ायेंगे कौन विषय : उपेंद्र कुमार-फिजिक्स, विनोद विद्यार्थी–सिविक्स, संजीव कुमार–मैथ, जगदीश कुमार–रसायन एवं मैथ, दीपक रवानी, अमित प्रमाणिक, विष्णु कुमार तिवारी, अनिल कुमार- हिंदी. प्रदीप कुमार, डॉ सुरजीत घोषाल ने अपनी सहमति दे दी है.
मंगलवार को बीडीओ सीओ करेंगे रुटीन तैयार: सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बाघमारा बीडीओ गिरिजानंद किस्कू एवं अंचलाधिकारी दीप्ति प्रियंका कुजूर को निर्देश दिया कि स्कूल के प्रधानाअध्यापक से बात कर उनकी सहमति से रुटीन तैयार कर लें, ताकि ये अपने समय पर अपनी क्लास कर अपने मूल कार्य कर सके. उन्होंने विकास योजनाओं के कैसे कार्य करने चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी दी. साथ ही, बीडीओ से कहा कि जन्म मूल प्रमाण पत्र के लिए जनता दो बार अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में जाते हैं, समय बहुमूल्य है. इसलिए जब भी इसके आवेदन प्राप्त हों, जांच प्रतिवेदन के साथ आवेदक का आवेदन भेजें ताकि उसे एक सप्ताह में निष्पादन हो जाये. उन्होंने पंचायत सेवकों एवं जनसेवकों से कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र मृतक के घर में 13वें दिन जाकर दें और भोज खाकर आयें. वहीं जन्म प्रमाण पत्र पर छठियारी में जाकर दें.
क्या कहते हैं सदर अनुमंडल पदाधिकारी
सामुदायिक विकास के तहत बाघमारा में शिक्षकों कर्मी को देखते हुए बच्चों को पढ़ाने का कार्य प्रारंभ किया गया है और यहां सफलता मिलते ही उसे पूरे जिले में प्रारंभ करने का प्रयास होगा.