28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं निकला कोई नतीजा, सब कमेटी भंग

आज जेबीसीसीआइ की होगी बैठक धनबाद : 10 जेबीसीसीआइ की वेज सब कमेटी की दिल्ली स्थित कोल इंडिया कार्यालय में रविवार को हुई बैठक बेनतीजा रही. बैठक में यूनियन नेताओं के सुझाव पर सब कमेटी को भंग कर दिया गया. अब कोयला कामगारों के वेतन समझौते की बात सोमवार को जेबीसीसीआइ की बैठक में होगी. […]

आज जेबीसीसीआइ की होगी बैठक
धनबाद : 10 जेबीसीसीआइ की वेज सब कमेटी की दिल्ली स्थित कोल इंडिया कार्यालय में रविवार को हुई बैठक बेनतीजा रही. बैठक में यूनियन नेताओं के सुझाव पर सब कमेटी को भंग कर दिया गया. अब कोयला कामगारों के वेतन समझौते की बात सोमवार को जेबीसीसीआइ की बैठक में होगी. आज की बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के प्रभारी डीपी एसएन सिन्हा ने की. बैठक में कोल इंडिया के डीएफ, बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी गोपाल सिंह, डब्ल्यूसीएल के सीएमडी, आरआर मिश्र, सिंगरेनी के डीपी जेपी कुमार, डॉ बीके राय, प्रदीप दत्ता, (बीएमएस), डीडी रामनंदन, जेएस सोढ़ी (सीटू), रमेंद्र कुमार (एटक), नथ्थूलाल पांडेय, रियाज अहमद (एचएमएस) शामिल थे.
सब कमेटी का सफर: जेबीसीसीआइ के इतिहास में पहली बार वेतन पर सहमति बनाने के लिए जेबीसीसीआइ की सब कमेटी गठन करने का निर्णय 10 जेबीसीसीआइ की दूसरी बैठक में लिया गया. बैठक 21, 22 जनवरी 2017 को केरल के कुमारकोम में हुई थी. कमेटी में कोल इंडिया के तत्कालीन डीपी आर मोहनदास, कोल इंडिया के डीएफ सीके दे, बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी गोपाल सिंह, डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आर आर मिश्रा, सिगंरेनी के डीपी जे पवितरण, एवं डा, बीके राय (बीएमएस), रमेंद्र कुमार(एटक), डीडी रामानंदन( सीटू), नथ्थूलाल पांडेय (एचएमएस) शामिल हैं. इनके अलावा प्रदीप दत्ता (बीएमएस), वंश गोपाल चौधरी (सीटू), लखनलाल महतो (एटक), रियाज अहमद (एचएमएस) सलाहकार के रूप में शामिल थे.
बैठक में अमेरिकी एजेंसी केपीएमजी की रिपोर्ट का पावर प्रजेंटेंशन प्रस्तुत किया जाने लगा, जिसमें कोल इंडिया की स्थिति के बारे में बताया जा रहा था. इस पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ बीके राय ने एतराज जताते हुए सवाल किया कि पावर प्रजेंटेंशन करने वाला कौन है? अधिकारियों ने बताया कि ये केपीएमजी के प्रतिनिधि हैं. इस पर डॉ राय ने कहा कि ये विदेशी हमें कोल इंडिया के बारे में बतायेगा. प्रबंधन बताये कि कितना दे रहे हैं. इस पर प्रबंधन ने कहा पेंशन, मेडिकल, वेतन बढ़ोतरी समेत तीन हजार करोड़. इस पर डॉ राय ने कहा कि पिछली बार से कम नहीं लेंगे और सीएमपीएफ का विलय रोकने पर जब तक फैसला नहीं होगा तब तक बात आगे नहीं बढ़ेगी. डॉ राय की बातों का सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने एक स्वर से समर्थन किया. इसके बाद सब कमेटी को भंग करने का फैसला किया गया.
प्रबंधन गंभीर नहीं : डा. बीके राय
बीएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जेबीसीसीआइ सदस्य डॉ बीके राय ने कहा कि आज बैठक में कुछ नहीं हुआ. प्रबंधन गंभीर नहीं है. कल जेबीसीसीआइ की बैठक है. 9 मई को बीएमएस कार्यालय में सभी यूनियनों की बैठक होगी. जिसमें हम सब मिलकर आंदोलन की रूपरेख पर बात कर निर्णय लेंगे.
वेज सब कमेटी की पहली बैठक 4-5 फरवरी को दिल्ली में हुई. इस बैठक में यूनियनों की ओर से वेतन बढ़ोतरी के मद में 50 प्रतिशत मांग के आलोक में प्रबंधन ने एकमुश्त तीन हजार करोड़ का ऑफर दिया. जिसे यूनियन नेताओं ने एक सिरे से खारिज कर दिया.
दूसरी बैठक 28 फरवरी और एक मार्च को दिल्ली में हुई. इसमें प्रबंधन ने तीन हजार करोड़ से नीचे आते हुए 2200 करोड़ का ऑफर दिया. मजदूर नेताओं ने प्रबंधन के इस प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया. इस बीच 30 मार्च को कोल इंडिया के डीपी एवं वेज सब कमेटी के अध्यक्ष आर मोहनदास बरखास्त हो गये. कोल इंडिया के निदेशक मार्केंटिंग एस एन सिन्हा को प्रभारी डीपी बनाया गया.
सब कमेटी की तीसरी बैठक 7-8 अप्रैल को दिल्ली में हुई. इसमें कोल इंडिया के निदेशक वित्त सीके डे के उपस्थित न होने से प्रबंधन वेज के मामले में अपना पक्ष नहीं बता पाया. इसमें पेंशन फंड पर विवाद हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें