Advertisement
भूली में सुविधाओं की कटौती पर कांग्रेस के तेवर तल्ख
भूली : श्रमिक नगरी भूली में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सुविधाओं में की जा रही कटौती के खिलाफ भूली नगर कांग्रेस कमेटी आंदोलन के मूड में है. भूली नगर कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सिंह ने बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक से इस मुद्दे पर वार्ता के लिए समय मांगा है. वार्ता का नेतृत्व कांग्रेस कमेटी के सदस्य […]
भूली : श्रमिक नगरी भूली में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सुविधाओं में की जा रही कटौती के खिलाफ भूली नगर कांग्रेस कमेटी आंदोलन के मूड में है. भूली नगर कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सिंह ने बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक से इस मुद्दे पर वार्ता के लिए समय मांगा है.
वार्ता का नेतृत्व कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह, एमके झा करेंगे. मनोज सिंह ने बताया कि बीटीए प्रबंधन से की जाने वाली मांगों में प्रमुख रूप से बीटीए में स्थायी पीओ आैर सिविल इंजीनियर की नियुक्ति, गरमी में पानी सप्लाई नहीं होना, वेलफेयर फंड चालू करें, बिजली कटौती बंद करें, जर्जर आवासों की मरम्मत, क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टर और स्थायी रूप से जेनरेटर सुविधा बहाल करने की मांग शामिल है. श्री सिंह ने कहा है अगर सात दिनों के अंदर प्रबंधन वार्ता के लिए समय नहीं देता है तो कांग्रेस कमेटी आंदोलन को बाध्य होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement