धनबाद: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे गुरुवार की शाम धनबाद पहुंचे. शताब्दी एक्सप्रेस से स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर पर उतरते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया.
माला पहनाने व हाथ मिलने को लेकर धक्का-मुक्की होने लगी. भीड़ बेकाबू हो गयी. प्लेटफॉर्म से धनबाद स्टेशन के बाहर निकलने में प्रत्याशी को सवा घंटे लग गये. धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे व धनबाद थाना की पुलिस के साथ-साथ रेल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कांग्रेस उम्मीदवार को बाहर निकाल कर गाड़ी में बैठाया. गाजे-बाजे के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत में स्टेशन पहुंचे थे. भीड़ और ठेला-ठेली से उम्मीदवार असहज हो गये. धनबाद थानेदार ने वायरलेस कर पुलिस गश्ती दल व टाइगर जवानों को बुलाया. रेल पुलिस भी पहुंच गयी. धीरे-धीरे से प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर अजय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
भीड़ में पुलिस वाले भी उम्मीदवार को आगे निकालने में सफल नहीं हो रहे थे. काफी मशक्कत के बाद प्लेटफॉर्म नंबर पांच से पुलिस व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घेरा बनाकर अजय दूबे को स्टेशन के निकास द्वार तक लाये. निकास द्वार पर भी अजय कार्यकर्ताओं की भीड़ में फंस गये. वहां कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने माला पहनायी. किसी तरह खुले वाहन में प्रत्याशी को बैठाया गया. वहां से अजय दूबे का काफिला गांधी सेवा सदन पहुंचा और गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहां से वह कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह के आवास पर मिलने गये. इसके बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ अजय दुबे हीरापुर हटिया काली मंदिर में पूजा कर अपने घर पहुंचे.
ये भी थे मौजूद : प्रदेश कांग्रेस के नेता केदारनाथ मित्तल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज, एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीता राणा, शाहिदा कमर, गायत्री पासवान, मदन महतो, योगेंद्र सिंह योगी, शमशेर आलम, आरिफ आलम, मनोज यादव, राम गोपाल भुवानिया, चंदन पासवान, जीतेनचंद्र मोदक, सतपाल सिंह ब्रोका, अनिल राय, रामबृक्ष यादव, मनोज सिंह, संतोष सिंह, अब्दुल मन्नान, मुख्तार खान, बीरेंद्र पासवान, अली अंसारी, सन्नी सिंह, संजय शर्मा, राशीद रजा अंसारी, प्रियव्रत चौधरी, जीतेंद्र शर्मा, सुबोध राय, निसार आलम, संभव सिंह, राम प्रवेश शर्मा, रामचंद्र शर्मा, बीरेंद्र आदि.