27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुनून के साथ अध्ययन से सफलता

कतरास: सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं होता. शॉट कट का रास्ता अपनाने से मंजिल नहीं मिलती. लक्ष्य को सामने रख कर मन को एकाग्रचित रखेंगे तो सफलता निश्चित रूप से कदम चूमेगी. यह कहना है कि बैंक ऑफ इंडिया कतरास बाजार(भगत सिंह चौक) के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार नरेंद्र का. वह कहते हैं कि कोई […]

कतरास: सफलता का कोई शॉटकर्ट नहीं होता. शॉट कट का रास्ता अपनाने से मंजिल नहीं मिलती. लक्ष्य को सामने रख कर मन को एकाग्रचित रखेंगे तो सफलता निश्चित रूप से कदम चूमेगी. यह कहना है कि बैंक ऑफ इंडिया कतरास बाजार(भगत सिंह चौक) के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार नरेंद्र का. वह कहते हैं कि कोई भी काम कठिन नहीं होता.

बशर्ते उस काम को जुनून के साथ करें. बीए ऑनर्स करने के बाद श्री नरेंद्र बैंकिंग की तैयारी में लग गये. 2009 में दिल्ली बैंकिंग बोर्ड की परीक्षा में सफलता मिली. 09 में ही बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा देकर स्केल-1 में ऑफिसर्स बन कर धनबाद जोनल ऑफिस में पदस्थापित हुए. ग्राहकों को अच्छी सर्विस देना उनकी पहली प्राथमिकता होती है. कई ग्राहकों को तो खुद जमा व निकासी का फार्म भी भर देते हैं. पैसे की बचत करने के लिए ग्राहकों को प्रेरित भी करते हैं.

ग्रुप बना कर तैयारी करें
ग्रुप बना कर बैंक की तैयारी करना चाहिए. गणित व रिजनिंग पर विशेष फोकस करना चाहिए. बैंक की तैयारी के लिए छह माह काफी होता है. करेंट अफेयर्स के लिए डेली न्यूज पेपर का गहन अध्ययन जरूरी है. द हिंदू व प्रतियोगिता दर्पण से उन्हें काफी मदद मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें