Advertisement
राजेंद्र सरोवर का विवाद सलटा
उपायुक्त से मिले जिला परिषद् अध्यक्ष व सदस्य डीसी ने स्वामित्व पर सरकार को पत्र लिखने का दिया आश्वासन धनबाद : राजेंद्र सरोवर सौंदर्यीकरण को लेकर जिला परिषद् व नगर निगम के बीच चल रहे विवाद पर बुधवार को विराम लग गया. राजेंद्र सरोवर के स्वामित्व पर उपायुक्त ए दोड्डे के सकारात्मक आश्वासन के बाद […]
उपायुक्त से मिले जिला परिषद् अध्यक्ष व सदस्य
डीसी ने स्वामित्व पर सरकार को पत्र लिखने का दिया आश्वासन
धनबाद : राजेंद्र सरोवर सौंदर्यीकरण को लेकर जिला परिषद् व नगर निगम के बीच चल रहे विवाद पर बुधवार को विराम लग गया. राजेंद्र सरोवर के स्वामित्व पर उपायुक्त ए दोड्डे के सकारात्मक आश्वासन के बाद जिप सदस्यों ने आगे आंदोलन नहीं करने का फैसला किया है.
हालांकि उपायुक्त से मिलने के पूर्व जिला परिषद् की आपात बैठक पूरी तरह गोपनीय रखी गयी.
बैठक के बाद जिला परिषद् अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने पत्रकारों को बताया कि हमलोग सौंदर्यीकरण के विरोधी नहीं हैं. निगम को एनओसी लेकर सौंदर्यीकरण का काम करना चाहिए.
अगर इसी तरह जिला परिषद् की प्रोपर्टी पर दूसरे विभाग कब्जा करते रहे तो जिला परिषद् पूरी तरह बैठ जायेगी. निर्णय लिया गया है कि जिला परिषद् की सभी संपत्ति तालाबंदी कर चाबी उपायुक्त को सौंप दी जायेगी. राजेंद्र सरोवर की आय से जिला परिषद् के कर्मचारियों का वेतन भुगतान होता है. उपायुक्त से वार्ता के बाद आगे आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी. शाम चार बजे उपायुक्त ने वार्ता के लिए बुलाया है.
इसके बाद आगे निर्णय लिया जायेगा. अध्यक्ष श्री गोराईं ने कहा कि उपायुक्त से वार्ता के बाद हम सभी सदस्य संतुष्ट हैं, लिहाजा आगे आंदोलन नहीं करने का फैसला लिया है. बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष रॉबिन गोराई, उपाध्यक्ष हसीना खातून, सचिव सह डीडीसी गणेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला अभियंता जितेंद्र पासवान, जिला परिषद् सदस्य गुरुचरण बास्की, रेणुका मोदी, मिथुन रोहिदास, दुर्गा दास, सहिस्ता परवीन, शहनाज परवीन, रेखा देवी, अंजना देवी, मुरारी मोहन सिंह, संतोष कुमार महतो, प्रियंका पाल, कमला देवी, दिन मोहम्मद, सीमा बाउरी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement