Advertisement
फोरलेनिंग को लेकर नगर निगम और पथ प्रमंडल आमने-सामने
स्ट्रीट लाइट हटाने के लिए निगम ने मांगे 43 लाख, पथ प्रमंडल ने कहा प्रावधान नहीं धनबाद : शहर की दो प्रमुख सड़कों (सिटी सेंटर से मेमको मोड़ और बैंक मोड़ से इंदिरा चौक झरिया) की फोरलेनिंग ठप पड़ गयी है. क्योंकि सड़क किनारे से बिजली के पोल, जलापूर्ति की पाइप और स्ट्रीट लाइट को […]
स्ट्रीट लाइट हटाने के लिए निगम ने मांगे 43 लाख, पथ प्रमंडल ने कहा प्रावधान नहीं
धनबाद : शहर की दो प्रमुख सड़कों (सिटी सेंटर से मेमको मोड़ और बैंक मोड़ से इंदिरा चौक झरिया) की फोरलेनिंग ठप पड़ गयी है. क्योंकि सड़क किनारे से बिजली के पोल, जलापूर्ति की पाइप और स्ट्रीट लाइट को हटाया नहीं जा रहा है. मुख्य समस्या स्ट्रीट लाइट को लेकर है, जिसे हटाने के लिए निगम ने मोटी रकम की मांग कर दी है.
मामला मुख्यालय तक पहुंचा : पथ प्रमंडल विभाग ने सड़क चौड़ीकरण के लिए नगर निगम से इन दो सड़कों पर से स्ट्रीट लाइट हटाने को कहा था. बदले में निगम ने 43.08 लाख रुपये शिफ्टिंग के लिए मांग दिये. बैंक मोड़ से इंदिरा चौक तक स्ट्रीट लाइट की शिफ्टिंग के लिए 22.05 लाख व सिटी सेंटर से मेमको मोड़ तक शिफ्टिंग के लिए 21.03 लाख रुपये. पथ प्रमंडल का कहना है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. उसने एक हफ्ते के अंदर इन दो सड़कों के किनारे से स्ट्रीट लाइट हटाने का निर्देश दिया है. इसकी सूचना मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. शिफ्टिंग चार्ज निगम के मुख्य अभियंता केे पत्र के माध्यम से पथ प्रमंडल से मांगी गयी है.
निगम ने नहीं लिया था एनओसी
पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार साह ने कहा कि सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के दौरान नगर नगम ने विभाग से एनओसी नहीं लिया. सड़क के किनारे जहां भी जगह मिली, लाइट लगा दी गयी. शिफ्टिंग चार्ज को लेकिन डीपीआर में कोई प्रावधान नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement