Advertisement
कोयला नगर में बहुभाषीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू
अभी तक सात राज्यों के प्रतियोगी पहुंचे धनबाद : कोयलांचल भारत कोकिंग कोल नृत्य संगीत एवं नाट्य संघ द्वारा आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय डांस ड्रामा संगीत प्रतियोगिता आज कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीसीसीएल के जीएमपी सोलोमान कुदादा ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री कुदादा ने आयोजकों बधाई देते […]
अभी तक सात राज्यों के प्रतियोगी पहुंचे
धनबाद : कोयलांचल भारत कोकिंग कोल नृत्य संगीत एवं नाट्य संघ द्वारा आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय डांस ड्रामा संगीत प्रतियोगिता आज कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में शुरू हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीसीसीएल के जीएमपी सोलोमान कुदादा ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री कुदादा ने आयोजकों बधाई देते हुए कहा कि ऐसा आयोजन हर साल होना चाहिए. संघ के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बीसीसीएल के पूर्व डीपी श्री कच्छप के सहयोग से यह आयोजन शुरू हुआ था. इसके बाद गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
फिर गणेश वंदना के बाद गायन एवं सोलो डांस की प्रतियोगिता शुरू हुई. सचिव श्री प्रसाद ने बताया कि अभी तक सात राज्यों के प्रतियोगी पहुंच गये. प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड सरकार के सांस्कृतिक मंत्री अमर बाउरी को करना था, लेकिन वे नहीं पहुंच सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement