धनबाद: नन बैंकिंग कंपनी अन्वेषा इंफ्रा के एजेंट पर ग्राहकों के लाखों रुपये के गबन का आरोप लगा है. ठगी के शिकार तेलीपाड़ा व दामोदरपुर के दर्जनों लोगों ने एजेंट सुखदेव हांसदा (रूपन, टुंडी) को पकड़ धनबाद थाना को सौंप दिया है. तेलीपाड़ा निवासी घनश्याम मूमरू की पत्नी बसंती मुमरू ने धनबाद थाना में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.
दो दर्जन से अधिक लोगों से चार लाख रुपये से ज्यादा राशि गबन करने का आरोप एजेंट पर लगा है. लोगों का आरोप है कि एजेंट ने प्रलोभन देकर पैसा जमा करने के लिए प्रेरित किया. प्रतिमाह जमा की जाने वाली योजना की परिपक्वता अवधि पूरा होने के बाद भी रकम वसूली करता रहा. लोगों का आरोप है कि दामोदरपुर में एजेंट जमीन खरीद कर अपना घर बनवा रहा था.
लोगों को शक हुआ व पूछताछ की तो बाइक छोड़कर भाग निकला. एजेंट को बुधवार को लोगों को ने धर दबोचा. ठगी के शिकार लोगों में निक्रम टुडू, अशोक सोना देवी, संजय कुमार, ललिता हेंब्रम, अशोकी देवी, बाहुमनी हांसदा, धनवीर टुडू , अजय मरांडी, सीमा वती हांसदा, रिंकू हांसदा, जुली हांसदा, सोना देवी, धनकी पूट्ट, सोमरा किस्कू, लोथर किस्कू, शुकरमुनी हांसदा, सीमावती मरांडी, कला बाउरी, रामेश्वर टुडू व अन्य हैं. एजेंट पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.