18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी बेलर थाना से भागा, पुलिस ने फिर पकड़ा, कई दस्तावेज मिले

धनबाद : फर्जी तरीके से बेलर बन आरोपियों को जेल से बाहर निकालने वाला गोविंदपुर निवासी शिव कुमार मंगलवार को धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले आयी. इसके बाद दोहपर को वह सबसे नजरें बचा कर थाना से भाग गया. हालांकि वह जैसे ही एसएसपी कार्यालय तक पहुंचा पुलिस […]

धनबाद : फर्जी तरीके से बेलर बन आरोपियों को जेल से बाहर निकालने वाला गोविंदपुर निवासी शिव कुमार मंगलवार को धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले आयी. इसके बाद दोहपर को वह सबसे नजरें बचा कर थाना से भाग गया. हालांकि वह जैसे ही एसएसपी कार्यालय तक पहुंचा पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ लिया और हाजत में डाल दिया. पुलिस को उसके पास से चार वाहनों का ओनर बुक, चार दूसरे लोगों का वोटर आई कार्ड, वाहन के दो इंश्यूरेंस पेपर, आधार कार्ड, अलग-अलग लोगों के फोटो व अन्य कागजात मिले है.
पुलिस ने बताया कि बरामद कागजात से यह जाहिर होता है कि वह फर्जी बेलर का काम करता है. इसमें दूसरों के आई कार्ड का इस्तेमाल करता है. पुलिस के अनुसार कोर्ट मोड़ में एक पान गुमटी वाले ने वहां के स्थानीय युवक की मुलाकात शिव कुमार से करायी थी.
शिव ने उसे बताया था कि अगर किसी केस के लिए बेलर चाहिए तो वह मदद करेगा. उसने उस युवक को 500 रुपये भी दिए थे और कहा था कि अगर किसी को भी किसी केस के लिए बेलर चाहिए तो उसे बुलाए. युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सुबह से ही फर्जी बेलर का इंतजार कर रही थी. शिव कुमार जैसे ही जेल गेट के पास पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तारकर लिया.
कई ठिकानों पर छापामारी : पुलिस शिव कुमार को लेकर कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है. बताया कि इनका एक गैंग भी हो सकता है. पिछले कुछ दिनों से फर्जी बेलर के मामलों में लगातार प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस को एक फर्जी बेलर जीतन महतो की भी तलाश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें