Advertisement
बापू नगर में आदिवासियों की जमीन पर किया कब्जा
एससी-एसटी थाना में दो लोगों ने दर्ज करायी प्राथमिकी धनबाद : कहीं शादी तो कहीं मंदिर बनाने के नाम पर दो आदिवासी लोगों की जमीन पर कब्जा का मामला एससी-एसटी थाना में दर्ज किया गया है. धैया निवासी सुरेश किस्कू ने बताया कि उसकी 5 कट्ठा जमीन सरायढेला थाना अंतर्गत बापू नगर में है. कुछ […]
एससी-एसटी थाना में दो लोगों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
धनबाद : कहीं शादी तो कहीं मंदिर बनाने के नाम पर दो आदिवासी लोगों की जमीन पर कब्जा का मामला एससी-एसटी थाना में दर्ज किया गया है. धैया निवासी सुरेश किस्कू ने बताया कि उसकी 5 कट्ठा जमीन सरायढेला थाना अंतर्गत बापू नगर में है. कुछ दिनों पूर्व वहां पर एक शादी थी.
जिनके घर में शादी थी उन्होंने पंडाल बनवाने के लिए उसकी जमीन के आस-पास सफाई करवायी. वहीं रह रहे एक जमीन व्यवसायी जयराम सिंह और उसके बेटे दीपक सिंह ने डोजरिंग कर उनकी जमीन हथिया ली. इस बात की जानकारी होने पर जब वहां गया तो उसके साथ मारपीट की गयी. मारपीट में सुरेश किस्कू का भाई रवींद्र किस्कू जख्मी हो गया. वहीं धैया मंडल बस्ती के रहने वाले गोविंद किस्कू ने बताया कि उसकी भी बीस एकड़ जमीन बापू नगर में है. वह बहुत दिनों के बाद अपनी जमीन देखने गया तो वहां पर मंदिर बना हुआ था. मंदिर बनने के कारण उसने अपनी उतनी जमीन छोड़ दी. मगर कुछ और दिनों के बाद जब वह गया तो एक बीसीसीएल कर्मी प्रकाश सिंह ने उसकी छह कट्ठे जमीन पर कब्जा कर लिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement