धनबाद: कोल इंडिया प्रबंधन के साथ कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन (सीएमओएआइ) की वार्ता विफल हो गयी. मंगलवार को कोलकाता में अधिकारी एसोसिएशन और कोल इंडिया प्रबंधन के साथ वार्ता हुई.
इसमें अधिकारियों ने कोल इंडिया प्रबंधन के किसी भी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि 13 से 15 मार्च तक कामकाज ठप रहेगा. कोल इंडिया के एक भी अधिकारी काम पर नहीं जायेंगे.
कोल इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक स्थगित : नयी दिल्ली. कोल इंडिया (सीआइएल) ने गुरुवार को होने वाली अपनी बैठक को स्थगित कर दी है. कंपनी के अधिकारियों की तीन दिन की हड़ताल की घोषणा के कारण ऐसा किया गया. सीआइएल के एक अधिकारी ने कहा कि सीआइएल बोर्ड की बैठक 13 मार्च को होनी थी जिसे हड़ताल के कारण स्थगित कर दिया गया है क्योंकि कंपनी के एचआर निदेशक और कामकाज से जुड़े अन्य निदेशक हड़ताल के दौरान स्थिति की निगरानी में लगे रहेंगे. निदेशक मंडल की बैठक अब 20 मार्च को होगी.