28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज की जगह अभिषेक बने जमसं के संयुक्त महामंत्री

धनबाद. दिवंगत पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की जगह उनके भाई अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू को जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) का संयुक्त महामंत्री बनाया गया है. साथ ही छोटे भाई सह डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को सचिव तथा मौसेरे भाई हर्ष सिंह को संगठन सचिव बनाया गया है. जमसं के महामंत्री बच्चा सिंह द्वारा […]

धनबाद. दिवंगत पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की जगह उनके भाई अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू को जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) का संयुक्त महामंत्री बनाया गया है. साथ ही छोटे भाई सह डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को सचिव तथा मौसेरे भाई हर्ष सिंह को संगठन सचिव बनाया गया है.

जमसं के महामंत्री बच्चा सिंह द्वारा गुरुवार को यहां जारी पत्र के अनुसार संगठन को सुचारु रूप से चलाने के लिए तीन को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. पिछले कुछ वर्षों से नीरज सिंह ही जमसं (बच्चा गुट) की कमान संभाले हुए थे. 21 मार्च को नीरज की हत्या के बाद ही यह सवाल उठने लगा था कि उनकी राजनीतिक विरासत कौन संभालेगा.

एक हलके से दिवंगत नेता की पत्नी पूर्णिमा सिंह को मजदूर राजनीति में लाने की मांग उठ रही थी. परिजनों के अनुसार पूर्णिमा सिंह अभी राजनीति में नहीं आयेंगी. नीरज सिंह के दोनों भाई ही जमसं की राजनीति में सक्रिय रहेंगे. डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पहले भी राजनीति में सक्रिय रहे हैं. जबकि अभिषेक सिंह अब तक राजनीतिक गतिविधियों से दूर ही रहते थे. उन्हें अब मजदूर राजनीति में ज्यादा समय देना पड़ेगा. साथ ही दिवंगत नेता के मौसेरे भाई हर्ष सिंह को भी पहली बार मजदूर राजनीति में उतारा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें