Advertisement
पहल: आइआइटी प्रबंधन करेगा प्रोत्साहित, बेहतर परफॉरमेंस पर छात्र को नकद इनाम
धनबाद: आइआइटी आइएसएम प्रबंधन का प्रयास है कि स्टूडेंट्स को बेहतरी के लिए प्रोत्साहित किया जाये. इसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 750 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार के तौर पर 500 रुपये दिये जायेंगे. यह पुरस्कार मानसून सेमेस्टर एवं विंटर सेमेस्टर की वर्ष 2015-16 में हुई परीक्षाओं […]
धनबाद: आइआइटी आइएसएम प्रबंधन का प्रयास है कि स्टूडेंट्स को बेहतरी के लिए प्रोत्साहित किया जाये. इसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर एक हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 750 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार के तौर पर 500 रुपये दिये जायेंगे. यह पुरस्कार मानसून सेमेस्टर एवं विंटर सेमेस्टर की वर्ष 2015-16 में हुई परीक्षाओं के प्राप्तांक के आधार पर दिया जायेगा. पुरस्कार राशि संबंधित स्टूडेंट्स के बैंक खाते में 15 मई तक दिये जाने की संभावना है.
लैन की बेहतर गति चाहते हैं स्टूडेंट्स
आइआइटी आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स लैन (लोकल एरिया नेटवर्क) की बेहतर गति चाहते हैं. स्टूडेंट्स के मुताबिक वे संबंधित अधिकारियों से बात करने के लिए और अधिक समय चाहते हैं, ताकि वे अपनी सभी बातों को बेहतर ढंग से रख सकें. वहीं हॉस्टल संबंधी समस्याओं को लेकर वार्डन का समय चाहते हैं. केयरटेकर शिकायत सुनते हैं, लेकिन वे समस्याओं के समाधान में असमर्थता जाहिर करते हैं. स्टूडेंट्स के अनुसार अधिकारियों के समक्ष एकेडमिक उत्तरदायित्व भी है. फिर भी वे इन समस्याओं के लिए और अधिक समय निकालें. स्टूडेंट्स की मांग है कि उनकी समस्याओं को सुनने के लिए एक प्रोपर चैनल हो, जो उनके व एडमिनिस्ट्रेशन के बीच पुल का काम करे. स्टूडेंट्स की यह भी मांग है कि खाने की गुणवत्ता और अधिक बढ़ायी जाये.
इन्हें मिलेगा पुरस्कार
बीटेक (कॉमन ग्रुप ए एवं बी) : रत्नेश सिंह, अभिषेक चट्टोपाध्याय, सिद्धार्थ शुक्ला
बीटेक (केमिकल) : तीरुमाला झा व अभिषेक अग्रवाल, गांडे सुमन, नमन जायसवाल, अमरदीप वर्मा व अंजलि गुप्ता
सिविल : नीतीश कुमार, रोहित जैन, शुभम तिवारी, प्रेम कुमार, हिमांशु जोशी, अमन कुमार त्रिगुण, मनीष कुमार सिंह व निधि सिन्हा
सीएसइ : आशीष वर्मा, अंकित जैन, आयुष कुमार खंडेलवाल, गुप्ता नागेंद्र, गोरखनाथ, रजत बजाज, प्रोज्जल कुंडू, नमन तनेजा, मानवीठा कंमंथा रेड्डी, आशय सिन्हा
इलेक्ट्रिकल : सौरभ राज, माधवन वी, शुभम कुमार, कार्तिकेय सिंह, श्रीजन वर्मा, मोहित अग्रवाल, हर्ष नारंग, रविकांत त्यागी, अंकुर सिंघल
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन : यश सिन्हा, आदर्श कुमार, कल्ला साइ चंद्रा कुमारी, रतनदीप पाल, संजय कुमार, उथसा बनर्जी, चंद्रमौली पवानी श्री गायत्री, अमर्त्य पाल, पीयूष बांग
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन : अशोक कुमार साहू, अभिषेक राज, पेनूबल्ली अखिल, नगलपति वेणुनाथ
इनवायरमेंटल : अमृतांशु, ऋषभ मिश्रा, आयुष केडिया, अक्षय जंगीर, वरुण जैन
फिजिक्स : नलिन शिवा व शंकर कुमार
मेकेनिकल : होनहार गुप्ता, शिवम मिश्रा, पवन कुमार खंडेलवाल
मेकेनिकल : प्रतीक श्रीवास्तव, शिवम सिंह, रोशन कुमार, शुभम कुमार पधी, मनोज मेहता, शुभम मुंद्रा
मिनरल : मजीद हसन तैयब, अभिषेक कुमार सिंह, शिवम शल्य, शुभम अभिषेक, विवेक कुमार, पंकज कुमार तिवारी, निश्कल चौधरी काेगंती, अमरजीत कुमार
माइनिंग : दीपक कुमार, अरविंद शर्मा, राहुल पात्रो, तेजस्विनी अग्रवाल, एसके अमीनूर रहमान, संदीप कुमार कर्ण, संदीप कुमार मुक्ता, आयुष कुमार व रुषिकेश बट्टुलवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement