17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को चाहिए जैप कमांडो

धनबाद: डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को जिला पुलिस की सुरक्षा पर्याप्त नहीं लग रही है. एकलव्य ने पुलिस अधिकारियों से आधुनिक हथियारों से लैस जैप कमाडों की मांग की है. डिप्टी मेयर ने डीजीपी स्पेशल ब्रांच के एडीजी से मिलकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी. डिप्टी मेयर ने पुलिस अफसरों को बताया […]

धनबाद: डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह को जिला पुलिस की सुरक्षा पर्याप्त नहीं लग रही है. एकलव्य ने पुलिस अधिकारियों से आधुनिक हथियारों से लैस जैप कमाडों की मांग की है. डिप्टी मेयर ने डीजीपी स्पेशल ब्रांच के एडीजी से मिलकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी. डिप्टी मेयर ने पुलिस अफसरों को बताया है कि उनके अग्रज नीरज सिंह की हत्या कर दी गयी है. नीरज पूर्व से ही अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे. उनलोगों के परिवार पर खतरा है. हत्या के नामजद आरोपी को पुलिस बॉडी गार्ड दे दिया गया है.

डिप्टी मेयर ने कहा कि जिला पुलिस के पिस्टलधारी जवान से उनकी सुरक्षा नहीं हो सकती है. जवानों को आधुनिक हथियार दिया जाये. जैप कमांडों की सुरक्षा दी जाये. इस बीच स्पेशल ब्रांच के अफसरों की टीम ने बुधवार को रघुकुल जाकर डिप्टी मेयर व उनके परिजनों की सुरक्षा की जांच की. डिप्टी मेयर व परिजनों पर आसन्न खतरे के संबंध में जानकारी ली.

नीरज सिंह की हत्या के बाद रघुकुल में एक-चार का हाउस गार्ड दिया गया है. एक कारबाइनधारी हवलदार भी है. एकलव्य, अभिषेक व बच्चा सिंह को दो-दो पिस्टलधारी अंगरक्षक मिला हुआ है. आदेश है कि हाउस गार्ड को भी बाहर निकलने के समय एकलव्य व अभिषेक साथ ले जा सकते हैं. स्वर्गीय नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह ने भी बॉडीगार्ड की मांग की है. डिप्टी मेयर के मौसेरे भाई हर्ष ने भी सरकारी बॉडीगार्ड मांगा है.

नीरज हत्याकांड में संजय सिंह को नहीं मिली बेल
धनबाद. धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हुई हत्या से जुड़े एक मामले में आरोपित जेल में बंद संजय सिंह की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हुई. अदालत में बचाव पक्ष से अधिवक्ता जावेद ने अपना पक्ष रखा. जबकि अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक मो जब्बार हुसैन ने जमानत का जोरदार विरोध किया. अदालत ने उभय पक्षों की दलील सुनने के बाद जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. ज्ञात हो कि 21 मार्च 17 को सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित कुंती निवास के समीप अपराधियों ने नीरज सिंह की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर चार लोगों की हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें